सिरोही. जिले के पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित आमली मे 30 मार्च को पेड़ पर एक युवती का शव लटका हुआ मिला था. जिस पर परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया था. वहीं मामले मे अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं होने और जांच नहीं होने से खफा परिजनों के समाज के लोगो ने पिण्डवाड़ा थाना के बाहर प्रदर्शन कर मामले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
जानकारी के अनुसार पिंडवाड़ा पुलिस को मंगलवार 30 मार्च करीब 10 बजे सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी की पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के आमली के पास में पेड़ पर फंदे से लटकता हुआ एक युवती का शव मिला है. सूचना मिलते ही पिंडवाड़ा थाना अधिकारी सुमेर सिंह इन्दा, हेड कांस्टेबल बाबूलाल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतरवा कर अपने कब्जे में लेकर पिंडवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
युवती गंगी पुत्री तेजाराम गरासिया निवासी तालाब फली आमली थी.परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया पिंडवाड़ा थाना अधिकारी सुमेर सिह ने काफी समझाइश के बाद परिजनों को मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं परिजनों ने बताया कि युवती 28 मार्च होली के दिन से घर से लापता थी.
पढ़ें-सिरोही: माउंट आबू में 15 दिन में निर्माण सामग्री की अनुमति का आदेश, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा- बढे़गा अवैध निर्माण
मामले मे जांच सही से नहीं होने का आरोप लगाते हुए बुधवार को को परिजनों और मृतका समाज के लोगों ने रैली निकाल कर पिण्डवाड़ा थाने पहुंचे जहां जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग. परिजनों ने कहा कि अगर मामले की निष्पक्ष जांच नहीं की गई और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा.