सिरोही. प्रदेश के सबसे धनी नगरपालिका मानी जाने वाली सिरोही जिले की माउंट आबू नगरपालिका में दिवाली पर रोशनी के लिए दिए गए टेंडर विवादों में आ गया है. न्यूनतम दर के ठेकेदार ने पालिका अधिकारियों, कर्मचारीयों पर मिली भगत कर अपने चेहते ठेकेदार को दिवाली पर रोशनी का ठेका देने आरोप लगाया है. पुरे मामले को लेकर राजस्थान कांट्रेक्टर संस्थान ने मुख्यमंत्री सहित एसीबी को पुरे मामले की शिकायत की है. जानकारी के अनुसार प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में दिवाली में भारी संख्या में पर्यटक आते हैं, जिसको लेकर प्रतिवर्ष नगरपालिका द्वारा पुरे शहर में रोशनी करवाई जाती है.
रोशनी को लेकर निविदाएं आमंत्रित कर टेंडर दिया जा जाता है. इस वर्ष भी रोशनी का टेंडर लाखों में दिया गया है, जो अब विवादों में पड़ गया है. पुरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री और एसीबी को शिकायत भेजी गई है. राजस्थान कांट्रेक्टर संस्थान द्वारा भेजी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि माउंट आबू नगरपालिका में दीपवाली पर रोशनी के ठेके में पालिका आयुक्त आशुतोष आचार्य ने अनियमितता बरतते हुए अपने चेहते को लाभ पहुंचाया और पालिका कोष में राजस्व का नुकशान किया है. शिकायत में कहा गया है कि पहले ऑफलाइन निविदा आमंत्रित की गई, जो नियमों के खिलाफ है.