राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

माउंट आबू में कड़ाके की ठंड... तापमान 2 डिग्री पहुंचा - माउंट आबू का तापमान 2 डिग्री

उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर सिरोही जिले के माउंट आबू में देखने को मिल रहा है. पिछले दो दिनों से हिल स्टेशन माउंट आबू का तापमान 2 डिग्री बना हुआ है.

माउंट आबू में कड़ाके की ठंड, bitter cold in Mount Abu
माउंट आबू में बढ़ी ठंड

By

Published : Nov 20, 2020, 3:49 PM IST

सिरोही. उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर साफतौर पर प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में देखने को मिल रहा है. माउंट आबू में लगातार पारे में गिरावट दर्ज की जा रही है. जहां शुक्रवार को न्यूनतम तापमान लगातार दूसरे दिन भी 2 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया है. ऐसे में अचानक सर्दी बढ़ने से लोगों की कंपकंपी छूट गई है.

माउंट आबू में बढ़ी ठंड

जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो बर्फबारी का असर सिरोही जिले के माउंट आबू में देखने को मिल रहा है. पिछले दो दिनों से हिल स्टेशन माउंट आबू का तापमान 2 डिग्री बना हुआ है. तापमान में गिरावट के चलते लोगों की दिनचर्या पर खासा असर पड़ा है. लोग देर से काम पर जाने लगे हैं. वहीं अलसुबह लोग गर्म कपड़ों में दिखाई दे रहे है. साथ ही अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन कर रहे हैं.

पढे़ंःसावधान! राजस्थान में फैल रहा साइबर क्राइम का जाल, पॉलिसी रिन्यूअल के नाम पर साइबर ठगों के झांसे में ना आएं, ये करें उपाय...

अधिकतम तापमान जहां गुरुवार को जिले में 23 डिग्री था, जो शुक्रवार को गिरकर 21 डिग्री पर पहुंच गया है. माउंट आबू घूमने आ रहे सैलानी चाय और अन्य गर्म पेय पदार्थ पीकर ठंड से बचने का जतन कर रहे है. वहीं पर्यटक इस मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में सर्दी का प्रकोप और ज्यादा बढ़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details