सिरोही. प्रदेश की पर्वतीय पर्यटन नगरी माउंट आबू में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी है. लगातार कई दिनों से पारा जमाव बिंदु के नजदीक है. रविवार को माउंट आबू में तापमान -2 डिग्री रिकॉर्ड दर्ज किया गया. जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में बर्फ की परत देखी गई. सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते हुए नजर आए रहे है.
ठंड से कांप उठा माउंट आबू, पारा पहुंचा माइनस 2 डिग्री - माउंट आबू में ठंड
सिरोही के माउंट आबू में लगातार सर्दी का सितम जारी है. जिसके चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. वहीं तापमान में लगातार गिरावट के बाद भी हिल स्टेशन माउंट आबू में कई जगह बर्फ जमी देखने को मिल रही है.
पढ़ेंः आबू रोड पंचायत समिति में चुनाव के नतीजे घोषित, किसी को मिली 'हार' तो किसी ने पहना 'हार'
रविवार सुबह से घना कोहरा देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन इतनी ठंड के बावजूद भी पर्यटक माउंट आबू की सर्दी का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है, कि उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर माउंट आबू में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक सर्दी का यह असर बरकरार रहेगा.