सिरोही. प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है. ऐसे में प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू के तापमान में लगातार उतार चढ़ाव का दौर बना हुआ है. बीते एक साप्ताह में कभी तापमान 2 डिग्री रहा, तो कभी 0 और कभी -3 तक दर्ज किया गया. जहां रविवार को माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री रहा जो सोमवार को गिरकर 0.4 हो गया.
पारा जमाव बिंदु पर आने से माउंट आबू के कई इलाकों में बर्फ जमीं हुई पाई गई. जिले में तापमान में उतार चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. लगातार हर रोज मौसम बदल रहा है. बीते एक सप्ताह में तापमान हर रोज बदलता हुआ पाया गया. रविवार का तापमान दो डिग्री था तो वहीं सोमवार को यह गिरकर 0.4 डिग्री हो गया. पारे में गिरावट के बाद माउंट आबू के कई इलाकों में बर्फ जमीं पाई गई.