राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पारे में उछाल के साथ पहाड़ों पर बादलों का डेरा, घने कोहरे के बीच सूर्य देवता नहीं दिए दर्शन - सर्दी का मौसम

प्रदेशभर में मौसम में सोमवार को बदलाव देखा गया. वहीं सुबह से ही सिरोही में कोहरा देखा जा रहा है. बादलों की आवाजाही से माउंट आबू के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिले के सिरोही, आबूरोड और अन्य जगह तापमान में कमी देखी गई है.

Sirohi latest news, सिरोही न्यूज, मौसम में बदलाव, माउंट आबू में ठंड, cold in mount abu, winter season, सर्दी का मौसम, weather update
सिरोही में मौसम में बदलाव

By

Published : Jan 13, 2020, 12:59 PM IST

सिरोही.जिले में सुबह से ही मौसम में बदलाव देखा गया. सभी शहरों में बादलों की आवाजाही है तो कोहरा भी देखने को मिल रहा है. बात करें माउंट आबू की तो यह क्षेत्र सुबह से ही धुंध की आगोश में है. नक्कीलेक पर छाए कोहरे के बीच लोग नौकायन कर रहे हैं.

सिरोही में मौसम में बदलाव

मौसम में हुए बदलाव के बाद पारे में जरूर उछाल देखने को मिला है, लेकिन ठिठुरन का दौर जारी है. लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं बदलते मौसम के बीच पर्यटक मौसम का जमकर लुप्त उठा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : हाल-ए-मौसम: अधिकांश शहरों में 2 डिग्री तक बढ़ा तापमान, लेकिन सर्दी का सितम बरकरार

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में भी देखने को मिल रहा है. बादल छंटने के बाद तापमान में भारी गिरावट होने के आसार हैं. वहीं बादलों की आहट से सुबह से ही सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details