राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

माउंटआबू में लगातार दूसरे दिन तापमान जमाव बिंदू से नीचे, जमकर हो रही बर्फबारी - सिरोही की खबर

प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है. एक मात्र हिल स्टेशन माउंटआबू में सर्दी का तेज प्रकोप देखने को मिल रहा है. गुरुवार को लगातार दूसरे दिन पारा जमाव बिंदु के नीचे माइनस एक डिग्री रहा. पारे में गिरावट के बाद हिल स्टेशन के कई जगह पर बर्फ ही बर्फ जमीं पाई गई. लोग सर्दी से बचने के जतन में अलाव का सहारा ले रहे हैं. सर्दी के बढ़ने से लोगों की दिनचर्या में खासा असर पड़ा है.

weather in sirohi, rajasthan weather, Snow in sirohi, Sirohi Temperature, Temperature in Sirohi is below freezing point, सिरोही में तापमान जमाब बिंदू से नीचे, सिरोही का तापमान, सिरोही में बर्फबारी, सिरोही की खबर
हर जगह बर्फ ही बर्फ

By

Published : Jan 7, 2021, 10:29 AM IST

सिरोही.हिल स्टेशन माउंटआबू में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर देखने को मिल रहा है. पारे में पिछले दो दिनों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बुधवार को पारे में पांच डिग्री की गिरावट के बाद न्यूनतम तापमान माइनस 3.4 डिग्री था. वहीं लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी पारा जमाव बिंदु के नीचे माइनस एक डिग्री रहा.

हर जगह बर्फ ही बर्फ

पारे में गिरावट आने से माउंटआबू ठिठुर गया है. पारे में गिरावट के बाद हिल स्टेशन को ठण्ड ने पूरी तरह से जकड़ लिया है. ठण्ड के प्रकोप के बीच लोगों की दिनचर्या में खासा असर पड़ा है. माउंटआबू में लोग देर तक घरों में दुबके रहते हैं. पारे में हुई गिरावट के बाद माउंटआबू में कई जगह बर्फ जमीं पाई गई.

यह भी पढ़ें:weather update : राजधानी में छाया घना कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

हर जगह दिखी बर्फ

गुरुवार को भी पारा जमाव बिंदु पर होने के चलते माउंटआबू में सुबह सभी जगह बर्फ की परत देखने को मिली. माउंटआबू के पॉलो ग्राउंड में घास पर ओस की बूंदे जम गईं. होटलों और घरों के बाहर रखी कारों की छत पर बर्फ की परत जम गई. खेतों में चारों ओर सुबह-सुबह बर्फ ही बर्फ देखने को मिली. खेतों में बिछाई हुई पानी की पाइपलाइन पूरी तरह से जम गई. साथ ही बाहर रखे पानी में बर्फ की मोटी परत जमी हुई पाई गई.

अलाव और गर्म व्यंजनों का सहारा

माउंटआबू में सर्दी का सितम जबरदस्त तरीके से देखा जा रहा है. इस बीच लोग सर्दी से बचने के जतन में अलाव तापकर, गर्म कपड़ों के सहारे सर्दी को भगा रहे हैं. वहीं पर्यटक नक्की लेक के किनारे धुप सेक कर रहे हैं. चाय के साथ गर्म व्यंजनों का लुफ्त उठा रहे हैं. वहीं माउंटआबू के स्थानीय लोगों की दिनचर्या में खासा असर पड़ा है. देर तक घरों में दुबके रहते हैं और सर्दी से बचने के लिए रूम हीटर का उपयोग कर रहे है.

यह भी पढ़ें:अजमेर: मौसम में बदलाव के साथ मौसमी बीमारियों ने पसारे पांव, विशेषज्ञ से जानिए कैसे बचें

सिरोही में ठण्ड के साथ ही कई हिस्सों में मावठ भी देखा जा रहा है. जिले के कई हिस्सों में अलसुबह धुंध देखी जा रही है. माना जा रहा है कि धुंध और मावठ होने से गेहूं की फसल को फायदा होता है. जावाल और कालंद्री सहित कई जगह धुंध भी छाई हुई है.

देश के कई हिल स्टेशन से भी ठंडा माउंटआबू

प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंटआबू पर सर्दी के प्रकोप की बात करें तो माना जा रहा है कि देश के प्रमुख हिल स्टेशन शिमला, मनाली, ऊटी और नैनीताल सहित अन्य जगह से भी कम तापमान माउंटआबू का है. माउंटआबू में ठंडी के बीच पर्यटक भी पहुंच रहे हैं और इस मौसम का मजा ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details