सिरोही.हिल स्टेशन माउंटआबू में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर देखने को मिल रहा है. पारे में पिछले दो दिनों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बुधवार को पारे में पांच डिग्री की गिरावट के बाद न्यूनतम तापमान माइनस 3.4 डिग्री था. वहीं लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी पारा जमाव बिंदु के नीचे माइनस एक डिग्री रहा.
पारे में गिरावट आने से माउंटआबू ठिठुर गया है. पारे में गिरावट के बाद हिल स्टेशन को ठण्ड ने पूरी तरह से जकड़ लिया है. ठण्ड के प्रकोप के बीच लोगों की दिनचर्या में खासा असर पड़ा है. माउंटआबू में लोग देर तक घरों में दुबके रहते हैं. पारे में हुई गिरावट के बाद माउंटआबू में कई जगह बर्फ जमीं पाई गई.
यह भी पढ़ें:weather update : राजधानी में छाया घना कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
हर जगह दिखी बर्फ
गुरुवार को भी पारा जमाव बिंदु पर होने के चलते माउंटआबू में सुबह सभी जगह बर्फ की परत देखने को मिली. माउंटआबू के पॉलो ग्राउंड में घास पर ओस की बूंदे जम गईं. होटलों और घरों के बाहर रखी कारों की छत पर बर्फ की परत जम गई. खेतों में चारों ओर सुबह-सुबह बर्फ ही बर्फ देखने को मिली. खेतों में बिछाई हुई पानी की पाइपलाइन पूरी तरह से जम गई. साथ ही बाहर रखे पानी में बर्फ की मोटी परत जमी हुई पाई गई.