सिरोही. जिले के पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र के जानपुर चौराहे पर अनियंत्रित होकर एक क्रूड ऑयल से भरा टैंकर पलट गया. घटना की जानकारी मिलते ही पिण्डवाड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को घटना स्थल से दूर किया. गनिमत रही कि टैंकर पलटने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
जानकारी के अनुसार गुजरात से सिरोही की तरफ जा रहा एक क्रूड ऑयल से भरा टैंकर पिंडवाड़ा थाना अंतर्गत जनापुर चौराहे पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. जैसे ही क्रूड ऑयल से भरा टैंकर पलटा तो सड़क किनारे बने खड्डे तेल का तालाब बन गए. पलटने के बाद टैंकर से करीब 2 हजार लीटर तेल बह गया.