सिरोही. जिले के स्वरूपगंज थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब से भरे कंटेनर को पकड़ा है. पुलिस ने कंटेनर से 1.5 करोड़ की शराब बरामद की है. मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार स्वरूपगंज थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक कंटेनर में शराब भरकर हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही है, जिसपर एसपी हिम्मत अभिलाष टाक के निर्देश पर स्वरूपगंज थाना छगनलाल डांगी के नेतृत्व में धनारी के समीप नाकेबंदी की गई. इस दौरान एक कंटेनर आता देख उसे रुकवाने का प्रयास किया गया, लेकिन कंटेनर वापस मोड़ कर जाना लगा.
जिसपर पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. मौके से 1705 पेटी अवैध शराब की पकड़ी है, जिसकी कीमत 1.5 करोड़ से अधिक की बताई जा रही है. वहीं मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं रविवार को अवैध शराब पर आबकारी की बड़ी कार्रवाई और सोमवार को स्वरूपगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई के बाद कहीं न कहीं अब सवाल खड़े हो रहे है कि क़्या सिरोही जिले से होते हुए गुजरात शराब तस्करी कर ले जाई जाती है.