राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही एसपी पर निलंबित कांस्टेबल ने लगाए गंभीर आरोप - सिरोही न्यूज

निलंबित कांस्टेबल देवेंद्र कुमार ने सिरोही एसपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांस्टेबल का कहना है कि शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई से नाराज होकर एसपी ने उसे निलंबित किया है.

sirohi sp,  allegations against sirohi sp
सिरोही एसपी पर निलंबित कांस्टेबल ने लगाए गंभीर आरोप

By

Published : Jun 2, 2021, 11:04 PM IST

जयपुर/सिरोही.राजस्थान में खाकी एक बार फिर कटघरे में खड़ी नजर आ रही है. निलंबित पुलिस कांस्टेबल ने सिरोही एसपी पर आरोप लगाए हैं कि शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई से नाराज होकर एसपी ने उसे निलंबित किया है. एसपी के खास सिपाही ने एसपी के नाम से रुपये भी मांगे थे. निलंबित कांस्टेबल देवेंद्र कुमार ने एसीबी में शिकायत भी दर्ज करवाई है.

पढ़ें: ज्ञानदेव आहूजा ने CM Ashok Gehlot पर लगाए गंभीर आरोप, सुनिए क्या कहा...

निलंबित कांस्टेबल की एसीबी में शिकायत दर्ज होने के बाद जयपुर से एसीबी की टीम सिरोही पहुंची. लेकिन बिना कार्रवाई के ही टीम वापस लौट गई. कांस्टेबल का आरोप है कि एसपी कुछ महीने पहले शराब तस्करी की कार्रवाई से नाराज थे. जिसके बाद निलंबित करने की योजना बनाई गई. एसपी के खास कांस्टेबल ने एसपी के नाम से रुपये मांगे और नहीं देने पर सस्पेंड करने की भी धमकी दी थी. जिसके बाद रुपये नहीं देने पर निलंबित भी कर दिया.

सिरोही एसपी पर निलंबित कांस्टेबल ने लगाए गंभीर आरोप

करीब ढाई महीने सिरोही के आबू रोड पर पुलिस कांस्टेबल देवेंद्र ने शराब तस्कर के खिलाफ कार्रवाई की थी. जिससे एसपी नाराज थे, एसपी ने एक आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस कांस्टेबल देवेंद्र कुमार को चेन्नई भेज दिया. आरोपी पकड़ में नहीं आया तो कांस्टेबल देवेंद्र वापस लौट आया. जिसके बाद दूसरे पुलिस कांस्टेबल ने सिपाही देवेंद्र को व्हाट्सएप पर कॉल करके एसपी कार्यालय बुलाया. एसपी कार्यालय पहुंचने पर कांस्टेबल तेजाराम ने देवेंद्र से कहा कि चेन्नई से तुम आरोपी से रुपये लाए हो, उनमें से आधे एसपी साहब मांग रहे हैं. और रुपए नहीं देने पर निलंबित कर दिए जाओगे.

जिस पर कांस्टेबल देवेंद्र कुमार ने कहा कि किसी प्रकार के रुपये नहीं लिए हैं. इसके बाद भी रुपये देने का दबाव बनाया गया. इसके बाद कांस्टेबल देवेंद्र को निलंबित कर दिया गया था. एसपी ने कांस्टेबल की एक भी बात नहीं सुनी. जिसके बाद निलंबित कांस्टेबल देवेंद्र ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई. ई-मेल के जरिये शिकायत मिलते ही जयपुर से एसीबी की टीम सिरोही पहुंची. एसीबी ने सत्यापन किया कि सिरोही में मिलीभगत से शराब तस्करी हो रही है. लेकिन कोई कार्रवाई किए बिना ही एसीबी की टीम वापस लौट गई. ऐसे में निलंबित कांस्टेबल न्याय के लिए भटकने को मजबूर हो रहा है. निलंबित कांस्टेबल ने एसीबी एडीजी दिनेश एमएन से न्याय की गुहार लगाई है.

बता दें कि उदयपुर आबकारी आयुक्त के नेतृत्व में 5 जिलों के आबकारी अधिकारियों की टीम ने शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया था. रोहिडा थाना इलाके में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया था. 15 वाहनों में करीब 1880 शराब की पेटियां बरामद हुई थी. शराब की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है. कार्रवाई में स्थानीय पुलिस और आबकारी अधिकारियों को दूर रखा गया. क्योंकि स्थानीय पुलिस और स्थानीय आबकारी अधिकारियों पर भी संदेह हो रहा था. इसके बाद बिना किसी को सूचना दिए ही आबकारी अधिकारियों ने 5 जिलों की टीम बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया था.

हनुमान बेनीवाल ने भी की जांच की मांग

मामले को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी ट्वीट करते हुए कहा है कि आबकारी विभाग के जिम्मेदारों और एसपी सिरोही की भूमिका की जांच राज्य सरकार को एडीजी रैंक के अधिकारी के निर्देशन में करवाने की जरूरत है. जबकि जांच एडिशनल एसपी को दी गई, आखिर एक एडिशनल एसपी, एसपी की भूमिका की जांच कैसे करेगा. बेनीवाल के मुताबिक सिरोही जिले में कार्रवाई को जब अंजाम दिया गया, तब सिरोही की टीम को भनक तक नहीं लगने दी. उससे जाहिर है कि सिरोही जिले में सिस्टम में बैठे लोगों की मिलीभगत शामिल थी, मुख्यमंत्री को ऐसे मामले में संज्ञान लेना चाहिए.

विधायक समाराम गरासिया ने उठाए सवाल

विधायक समाराम गरासिया ने ट्वीट कर लिखा कि गुजरात सीमा से सटे सिरोही जिले में बॉर्डर हाईवे मार्ग पर लाइन शब्द आखिर क्या है एसपी साहब. जिले से तस्करी कर गुजरात में जा रही हरियाणा निर्मित शराब पर कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलता है लाइन हाजिर का इनाम. क्या यही अशोक गहलोत का सुशासन है. शराब तस्करों पर कार्रवाई को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि लाइन हाजिर का इनाम मिलता है. ढाई महीने पहले कांस्टेबल देवेंद्र के साथ ऐसा हुआ कार्रवाई के बाद उसे निलंबित कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details