राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में सनसनीखेज वारदात, पत्नी और बेटियों को मौत के घाट उतारने का बाद व्यक्ति ने की खुदकुशी

सिरोही जिले के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र में आज बड़ी घटना हो गई. जहां पर एक व्यक्ति ने अपनी दो बेटियों और पत्नी की हत्या कर खुद भी मौत को गले लगा लिया. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई.

दो बेटियों और पत्नी की हत्या कर खुद ने की आत्महत्या

By

Published : Jun 20, 2019, 4:27 PM IST

Updated : Jul 4, 2019, 12:02 PM IST

सिरोही.जिले के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को बड़ी घटना हो गई. जहां पर एक व्यक्ति ने अपनी दो बेटियों और पत्नी की हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही स्वरूपगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली. घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक कल्याण मीणा, प्रवीण सेन सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

दो बेटीयों और पत्नी की हत्या कर खुद ने की आत्महत्या

जानकारी के अनुसार स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के इसरा गांव में एक घर के आंगन में चार लाश मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मृतक के भाई के घर पर आने पर मिली. मृतक प्रभा राम भील ने अपनी पत्नी गीता, बेटी रमा और टमू को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार कर खुद भी आत्महत्या कर ली. जिस पर मृतक के भाई ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. मामले की जानकारी मिलते ही स्वरूपगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना, डिवाईएसपी प्रवीण सेन मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में तथ्य जुटाए.

वहीं ऐसा कदम उठाने के पीछे आर्थिक तंगी से परेशान होना बताया जा रहा है. मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया और सारे साक्ष्य जुटाये गए. चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिये मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा. वहीं जिला प्रशासन की ओर से मृतकों के आश्रित को 10 हजार की आर्थिक सहायता दी गई है.

Last Updated : Jul 4, 2019, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details