सिरोही. जिले के आबूरोड स्थित ब्रह्मकुमारी संस्थान में ग्लोबल समिट के (Sudhanshu Trivedi reached sirohi in global summit) पहले दिन रविवार को दूसरे सत्र में भाग लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी भी पहुंचे. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर अशोक गहलोत के नाम की चर्चा पर कहा कि देखिए उठापटक राजस्थान की राजनीति (Sudhanshu Trivedi target Rajasthan congress) में नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी में है और पार्टी का अंदरूनी मामला है. वहां समस्या यह है कि 3.5 साल हो गए हैं और वह अभी तक भारत जोड़ो यात्रा की बात कर रहे हैं. वह अभी अपना अध्यक्ष खोजो यात्रा पूरी नहीं कर पाए हैं. क्योंकि वह विगत 3.5 वर्ष में तय ही नहीं कर पाए हैं कि उनको माता, पुत्र, भाई, बहन किसको अध्यक्ष के पद पर नियुक्त करना है.
उन्होंने कहा कि इस मामले में अब नई बात अशोक गहलोत का नाम जोड़ने की आ रही है. यह उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है. गृह मंत्री अमित शाह के जोधपुर दौरे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से झूठा भाषण देने का आरोप लगाने पर कहा कि अशोक गहलोत कितना सत्य वाचन करते हैं. उसका मैं सिर्फ उदाहरण देना चाहता हूं. 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र में उन्होंने कहा था कि वह देशद्रोह का कानून समाप्त कर देंगे क्योंकि इसका दुरुपयोग होता है. लेकिन 2019 के बाद पहली सरकार जो देश की थी जिसने इस क़ानून का प्रयोग किया वह थी राजस्थान की सरकार और खास बात ये है कि इस कानून का प्रयोग भी उन्होंने अपने विधायकों के खिलाफ किया था. इससे स्पष्ट होता है कि अशोक गहलोत की बात में कितना सच और कितना झूठ रहता है.