सिरोही. जिले के रेवदर उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने प्रोफसरों के तबादले को लेकर कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया. छात्रों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. महाविद्यालय में प्रोफेसरों के कुल 21 पद स्वीकृत हैं. जिसमें से कुल दो पद पर व्याख्याता कार्यरत थे, जिसमें से मंगलवार को हिंदी साहित्य के प्रोफेसर विष्णु शर्मा का स्थानांतरण अन्यत्र हो गया है. जिसको लेकर छात्रों महाविद्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. छात्रों ने चिंता जताते हुए बताया कि महाविद्यालय में स्नातकोत्तर और विज्ञान वाणिज्य संकाय भी सरकार की ओर से खोले गए हैं. ऐसे में प्रोफसरों की कमी छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ होगा.
अब महज एक प्रोफेसर के भरोसे 700 छात्र: छात्र नेता प्रवीण मेवाड़ा ने बताया कि महाविद्यालय पहले से ही प्रोफेसरों की कमी से त्रस्त था. ऐसे में हिंदी के व्याख्याता विष्णु शर्मा का स्थानांतरण होना विद्यार्थियों के लिए चिंता का विषय है. साथ ही बताया कि राजकीय महाविद्यालय रेवदर में करीबन 700 छात्र अध्यनरत हैं. जो कि पहले से ही दो प्रोफेसरों के भरोसे थे. ऐसे में यदि प्रोफेसरों का स्थानांतरण नहीं रोका गया तो छात्रों की ओर से आगामी समय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा.