सिरोही. जिले के आबूरोड में नेशनल हाईवे पर फिर से पत्थरबाजी की घटना सामने आई है. वाहनों पर पथराव के बाद दहशत का माहौल हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर आबूरोड शहर थाना पुलिस का जाप्ता सहित सदर पुलिस मौके पर पहुंची और मनचलों की तलाश में जुट गई.
सिरोही: नेशनल हाईवे पर फिर हुई वाहनों पर पत्थरबाजी, जांच में जुटी पुलिस - सिरोही न्यूज
सिरोही में शनिवार को नेशनल हाईवे पर वाहनों पर पत्थरबाजी की गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.
![सिरोही: नेशनल हाईवे पर फिर हुई वाहनों पर पत्थरबाजी, जांच में जुटी पुलिस Stone pelting on vehicles, Sirohi National Highway](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12563770-thumbnail-3x2-jjj.jpg)
जानकारी के अनुसार शनिवार-रविवार वीकेंड के चलते माउंट आबू में गुजराती पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसे में शनिवार शाम को पर्यटक गुजरात लौट रहे थे, तभी आबूरोड शहर थाने के चांदमारी हाईवे पर अज्ञात बदमाशों ने वाहनों पर पत्थरबाजी कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर आबूरोड शहर थानाधिकारी सुमेर सिंह इंदा सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और बदमाशों की तलाश शुरू की. वहीं, पथराव की घटना में कई वाहनों के शीशे टूट गए.
वहीं, इससे पहले भी 13 जुलाई को आबूरोड फोरलेन हाइवे पर चांदमारी मस्जिद के पास 8-10 युवकों ने पाली की तरफ से आ रही कार पर धावा बोल दिया था. इससे एकबारगी वाहन चालकों में हड़कंप मच गया था. इस हमले में कार के कांच टूट गए थे.