सिरोही.जिले के आबूरोड स्थित तलहटी में एक खेत में अजगर आने से हडकंप मच गया. अजगर के खेत में आने की सूचना मिलने पर खेत में काम कर रहे मजदूरों में दहशत फैल गई. सूचना पर खेत के मालिक मौके पर पहुंचे और स्नैक कैचर को मौके पर बुलाकर अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया.
जानकारी के अनुसार आबूरोड के तलहटी स्थित मुकुंद पटेल के खेत पर रविवार को करीब 10 फीट अजगर आ गया. अजगर को खेत पर काम करने वाले मजदूरों ने देखा. बेहद फुर्तिला और बड़ा अजगर आने के कारण खेत में कार्य कर रहे मजदूरों में दहशत फैल गई. मौके पर चिल्लाने से अन्य लोग मौके पर पहुंचे लोगों ने अजगर के आने की सूचना वन विभाग को दी और साथ ही स्नैक कैचर को भी मौके पर बुलाया.