ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही के आबूरोड में अजगर आने से हड़कंप, कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा - स्नैक कैचर देवीलाल

सिरोही जिले के पास आबूरोड स्थित तलहटी में रविवार को अजगर आने से हड़कंप मच गया. बता दें कि एक खेत में किसान काम कर रहा था, तभी अचानक उसने एक अजगर को देखा. सूचना मिलने पर खेत का मालिक मौके पर पहुंचा.

सिरोही की खबर, Forest department
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 5:42 PM IST

सिरोही.जिले के आबूरोड स्थित तलहटी में एक खेत में अजगर आने से हडकंप मच गया. अजगर के खेत में आने की सूचना मिलने पर खेत में काम कर रहे मजदूरों में दहशत फैल गई. सूचना पर खेत के मालिक मौके पर पहुंचे और स्नैक कैचर को मौके पर बुलाकर अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया.

खेत में अजगर आने से मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार आबूरोड के तलहटी स्थित मुकुंद पटेल के खेत पर रविवार को करीब 10 फीट अजगर आ गया. अजगर को खेत पर काम करने वाले मजदूरों ने देखा. बेहद फुर्तिला और बड़ा अजगर आने के कारण खेत में कार्य कर रहे मजदूरों में दहशत फैल गई. मौके पर चिल्लाने से अन्य लोग मौके पर पहुंचे लोगों ने अजगर के आने की सूचना वन विभाग को दी और साथ ही स्नैक कैचर को भी मौके पर बुलाया.

पढ़ें- निजी विद्यालय को मात दे रहा यह राजकीय विद्यालय, साल में केवल तीन दिन ही होती है स्कूल की छुट्टी

अजगर के आने की सूचना मिलते ही वन विभाग और स्नैक कैचर देवीलाल, अरविंद लौहार मौके पर पहुंचे और अजगर को पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन अजगर बेहद फुर्तिला और बड़ा होने के चलते उसे पकड़ने में कडी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ मौके पर बनी रही. वहीं अजगर को पकड़ने के बाद वन विभाग और स्नैक कैचर टीम ने अजगर को सुरक्षित जगह पर जंगल में छोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details