राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही : माउंट आबू में ऑक्सीजन प्लांट का शुरू, प्रतिदिन 1000 लीटर होगा उत्पादन - Oxygen Plant at Mount Abu

सिरोही जिले में कोरोना के मामलो में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है ऐसे में ऑक्सीजन की भी किल्लत सामने आ रही है. जिले में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए अब अस्पतालो में ऑक्सीजन के प्लांट लगना शुरू हो गए हैं.

By

Published : Apr 26, 2021, 10:47 PM IST

सिरोही. जिले के माउंट आबू में ग्लोबल अस्पताल में एक भामाशाह के सहयोग से ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. जिले के सबसे बड़े शहर आबूरोड में जिले में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिल रहा है. इसी के कारण यंहा सबसे बड़ा आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. तो ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए अब प्लांट लगना भी शुरू हो गए हैं.

माउंट आबू के ग्लोबल अस्पताल में विधायक संयम लोढ़ा ने प्लांट का विधिवत उद्धघाटन किया. यह प्लांट प्रतिदिन एक हज़ार लीटर ऑक्सीजन तैयार करेगा. जिससे मरीजों को फायदा होगा और ऑक्सीजन की किल्लत कुछ हद तक दूर होगी.

पढ़ें- SPECIAL : कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही न हों परेशान...सीटी स्कैन, चेस्ट X-Ray और रेमडेसीविर इंजेक्शन की सब को नहीं है जरूरत

ग्लोबल अस्पताल में लगा प्लांट भामाशाह सुधीर जैन की ओर से 20 लाख की लागत से लगाया गया है. माउंट आबू में प्लांट लगने के बाद एक भामाशाह ने आबूरोड के ट्रॉमा सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का बीड़ा उठाया है जो लगना शुरू हो गया है. दो दिन में यह प्लांट लगकर तैयार हो जायेगा. आने वाले समय छोटे छोटे ऑक्सीजन प्लांट जिले के कई अस्पतालो में लगने की संभावना है. जिसकी शुरुआत सोमवार को माउंट से हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details