राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Shri Ram Stambh: श्रीराम स्तम्भ आबूरोड से हुआ रवाना, लगेगा अयोध्या के मणिपर्वत पर - Shri Ram Stambh

सिरोही आबूरोड से पहला श्रीराम स्तम्भ शनिवार को रवाना किया गया. ये स्तम्भ वहां लगाए जाएंगे जहां से श्रीराम भगवान गुजरे थे.

Shri Ram Stambh
श्रीराम स्तम्भ आबूरोड से रवाना

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 30, 2023, 7:17 PM IST

Updated : Sep 30, 2023, 11:18 PM IST

पहला श्रीराम स्तम्भ आबूरोड से अयोध्या रवाना...

सिरोही. भगवान श्रीराम वनवास के दौरान जहां से गुजरे वहां पर अशोक सिंहल फाउंडेशन और एम2के की ओर 290 स्तम्भ लगाए जा रहे हैं. यह स्तम्भ सिरोही जिले के आबूरोड स्थित त्रिवेदी क्रॉप में बनाए जा रहे हैं. मणिपर्वत पर लगने वाला पहला स्तम्भ बनकर तैयार हो गया, जो शनिवार को आबूरोड से रवाना हुआ.

त्रिवेदी क्रॉप से निकले अयोध्या के स्तम्भ का आबूरोड के चैकपोस्ट ओर भाजपा और हिन्दू संगठनों की ओर से भव्य स्वागत किया गया और फूल बरसाकर अभिनन्दन किया. आबूरोड से रवाना होने के बाद स्वरुपगंज में विधायक समाराम गरासिया के नेतृत्व में स्तम्भ पर फूल बरसाए गए और जय श्री राम के नारे लगे. त्रिवेदी क्रॉप के जनरल मैनेजर पवन यादव ने बताया कि उनके और उनकी कम्पनी के लिए सौभाग्य की बात है कि भगवान राम जहां से गुजरे वहां स्तम्भ लगाए जा रहे हैं. यह स्तम्भ उनकी कम्पनी द्वारा बनाए जा रहे हैं.

पढ़ें:ram stambhs being built in sirohi: भगवान श्रीराम के पथ को दर्शाएंगे 290 श्रीराम स्तंभ, अयोध्या में मणिपर्वत पर लगाया जाएगा पहला स्तंभ

अशोक सिंहल फाउंडेशन की ओर से 290 स्तम्भ बनाए जाने हैं. पहला स्तम्भ शनिवार को रवाना हुआ है. स्तम्भ रवाना होने से पूर्व कम्पनी में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई. साथ ही श्रीराम स्तम्भ को अयोध्या ले जाने के लिए कंपनी की ओर से नया ट्रक खरीदा गया, जिसमें स्तम्भ अयोध्या के लिए रवाना हुआ. भाजपा नेता सुरेश सिंदल ने कहा कि आबूरोड के लिए गर्व की बात है कि श्रीराम स्तम्भ आबूरोड में बन रहे हैं जिसका पहला स्तम्भ अयोध्या में लगेगा.

Last Updated : Sep 30, 2023, 11:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details