राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खेलकूद प्रतियोगी का शुभारंभ, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने दिए कई मंत्र - Sirohi MLA Sanyam Lodha

सिरोही में शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर अजित विधा मंदिर में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. जहां उद्धाटन समारोह के मुख्य अतिथी कृषि मंत्री लालचंद कटारिया रहे. समारोह में कृषि मंत्री ने युवाओं को खेल के कई मंत्र दिए.

लालचंद कटारिया, lal chandra kataria

By

Published : Sep 6, 2019, 6:46 PM IST

सिरोही.जिला मुख्यालय पर अजित विधा मंदिर में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. जहां उद्धाटन समारोह के मुख्य अतिथी कृषि मंत्री लालचंद कटारिया रहे. जहां प्रतियोगिता का उद्धाटन प्रदेश के कृषिमंत्री लालचंद कटारिया और सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने किया. इस दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले भर की कई टीमें मौजूद रही.

कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने खिलाड़ियों को दिए मंत्र

उद्धाटन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने खिलाड़ियों को खेल के मंत्र दिए. इस दौरान उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है. खेल से मनुष्य के जीवन का सर्वांगीण विकास संभव है. खेल से शारीरिक दक्षता बढ़ती है साथ ही क्रिकेट के बारे में बताते हुए कहा कि क्रिकेट देश का अहम खेल माना जाता है जिसमे कई युवाओं ने देश का नाम रोशन किया है.

पढ़ें-नागौर-बीकानेर हाइवे पर पलटी कार, हादसे में नागौर विधायक घायल

उन्होंने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार कई पहल कर रही है जिससे प्रतिभाशाली युवाओं को मौका मिल सके. वहीं समारोह को संबोधित करते हुए विधायक संयम लोढ़ा ने कहा की है जिले में कई प्रतिभाएं है जिनको तराशने की जरूरत है. साथ ही जिले में युवाओं को उचित मार्गदर्शन और प्रशिक्षण की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details