राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मधु ने गहलोत सरकार को घेरा, कहा- सरकार को जश्न मनाने का कोई हक नहीं - किसानों का कर्ज अभी तक मांफ नहीं हुआ है

सिरोही पहुंची भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मधु शर्मा ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. शर्मा ने कहा गहलोत सरकार को जश्न मनाने का कोई अधिकार नहीं है. प्रदेश में कुशासन है, किसानों का कर्ज अभी तक मांफ नहीं हुआ है, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं.

Special talk with Madhu Sharma, मधु शर्मा
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मधु शर्मा से खास बातचीत

By

Published : Dec 21, 2019, 1:50 PM IST

सिरोही.राजस्थान में कांग्रेस सरकार के एक साल पूरा होने पर प्रदेश भर में सभी जिलों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. कांग्रेस सरकार की एक साल की उपलब्धियों को गिना रही है. भाजपा की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मधु शर्मा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किस बात का जश्न मना रही है, पिछले एक साल में सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है.शर्मा ने कहा- प्रदेश में इस सरकार ने कुशासन दिया है. महिलाओं पर अत्याचार हुए हैं साथ ही किसानों की हालत खस्ता है.

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मधु शर्मा से खास बातचीत...
सिरोही जिले के आबू रोड दौरे पर आई भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मधु शर्मा ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. शर्मा ने कहा राज्य में 1 साल पूरे हो गए 1 साल अभी तक किसानों के ऋण माफ नहीं हुए हैं. किसानों की हालत और भी खस्ता होती जा रही है. आखिर सरकार किस बात का जश्न मना रही है. एक साल में महिलाओं के प्रति उत्पीड़न के मामलों में बढ़ोतरी हुई है.

मधु शर्मा ने कहा कि महिलाएं थाने में जाती है तो उनके मामले दर्ज नहीं होते है. घर में घुसकर महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं. लेकिन राज्य सरकार द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. प्रदेश सरकार का यह 1 साल कुशासन का साल रहा है.

ये भी पढ़ें: CAA पर धारीवाल का गीत के जरिए तंज, गुनगुनाया- चिंगारी कोई भड़के तो सावन उसे बुझाए और जो सावन आग लगाए तो उसे कौन बुझाए

वहीं मधु शर्मा ने नागरिक संशोधन एक्ट पर कहा की देशभर में कांग्रेस और विपक्षी दलों द्वारा देशवासियों को बरगला कर हिंसा का माहौल पैदा कर रही है. जगह-जगह दर्शन धरना प्रदर्शन करवा रही है. उन्होंने कहा कि पड़ोस के देशों में रहने वाले हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं तो वह कहां जाएंगे उनको भारत में रहने का अधिकार दिया जा रहा है, ऐसे में कांग्रेस द्वारा लोगों को भ्रमित कर यह प्रदर्शन करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details