सिरोही.जिले के रेवदर थाना क्षेत्र के केशूआ गांव से दूर जंगल में पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी ग्रामीण ने पुलिस को दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर अपने कब्जे में ले लिया. मृतक के पिता भीमाराम भील ने भी 6 जून कों आत्महत्या कर ली थी.
घटनास्थल पर जमा ग्रामीण और पुलिस वहीं, अब पिता के बाद पुत्र की आत्महत्या ने कई सवाल पैदा कर दिए है कि ऐसे क्या कारण रहे की पिता और पुत्र दोनों ने आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार सिरोही जिले के रेवदर थाना क्षेत्र में केशूआ गांव में पहाड़ियों के बीच पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर अंकित भील ने आत्महत्या कर ली, जिसकी 15 जून को शादी होने वाली थी.
घटना की जानकारी लेते पुलिसकर्मी पढ़ें-SPECIAL: केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में रिक्शा वालों ने झेला बेरोजगारी का दंश, कर्ज लेकर पाल रहे परिवार
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक फाउलाल, मंडार थानाधिकारी भंवरलाल चौधरी, रेवदर थानाधिकारी पदमपाल सिंह मौके पर पहुंचे और शव कों अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. गौरतलब है की मृतक के पिता ने आत्महत्या करने से पूर्व सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें कहा था कि उसके पुत्र की शादी है पर कोरोना ड्यूटी की वजह से अधिकारी छुट्टी नहीं दे रहे है और वह मानसिक तनाव में है.
पिता के बाद पुत्र ने भी की आत्महत्या मृतक पुत्र की शादी से पूर्व आत्महत्या की खबर ने हर किसी को झकझोर दिया है. वहीं, मामले की गंभीरता कों देखते हुए जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद , एसपी कल्याणमल मीणा मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है. जहां बुधवार को पोस्टमार्टम करवा कर युवक का शव परिजनों कों सौंपा जाएगा.