सिरोही.जिले में अलसुबह रविवार की सुबह तस्करों ने जमकर उत्पात मचाया. दरअसल, स्कॉर्पियो में सवार दो तस्करों ने पहले उदयपुर जिले से मोरस टोल नाके पर पहुंचे, जहां नाकेबंदी होने पर हवाई फायर कर हो गए, जिसके बाद पूरे जिले में नाकेबंदी करवाई गई. इस बीच जालोर जिले की सीमा पर भी नाकेबंदी हुई, जिसमें तस्करों ने पुलिसकर्मी पर फायरिंग कर दी. इस घटना में बरलूट थाने का एक कांस्टेबल घायल हो गया, जिसे जिला राजकीय अस्पताल भिजवाया गया.
जानकारी के अनुसार सिरोही जिले से होते हुए जालोर में तस्करों की ओर से डोडा पोस्त की तस्करी की जाती है. रविवार की सुबह एक स्कॉर्पियो में सवार दो तस्कर उदयपुर जिले की सीमा से पिण्डवादा थाना क्षेत्र के मोरस टोल नाके पर पहुंचे, जंहा नाकेबंदी होने पर तस्करों ने हवाई फायर किया और अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए. इस बीच तस्करों के भागने पर मोरस चौकी ने जिला कंट्रोल रूम को सूचना दी और जिलेभर में नाकेबंदी कराई गई.