सिरोही.स्वरूप गंज थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से स्मैक बरामद की है. कार से चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, सिरोही जिला पुलिस की ओर से मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिला स्पेशल टीम को सूचना मिली, स्वरूप गंज के आसपास एक कार में सवार युवकों के पास मादक पदार्थ हो सकता है. इस पर एसपी हिम्मत अभिलाष टाक के निर्देश पर स्वरूप गंज थानाधिकारी छगनलाल डांगी के नेतृत्व में स्वरूप गंज पुलिस ने नाकेबंदी की. इस दौरान एक कार को रुकवाकर तलाशी ली गई तो कार में बैठे युवकों के कब्जे से 31 ग्राम स्मैक की पुड़िया बरामद की गई.