सिरोही.देश के उत्तरी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर राजस्थान में देखने को मिल रहा है. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा जमाव बिंदु के करीब पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार रात न्यूनतम तापमान 1 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया.
पारा गिरने से अलसुबह घरों और होटलों के बाहर खड़ी कारों पर बर्फ जमी पाई गई. वहीं मैदानी इलाकों में भी ओस को बूंदे जमी हुई मिली. इस मौसम की यह सबसे सर्द रात थी. लोग सर्दी से बचने के जतन में अलाव का सहारा ले रहे हैं. गर्म कपड़ों से लदे स्थानीय लोग और पर्यटक चाय की चुस्कियों के सहारे सर्दी भगाने का जतन करते नजर आए.