सिरोही.जिले के आबूरोड मार्ग पर सातघूम के पास हादसा हुआ (Sirohi School Bus Accident). माउंट आबू से उतर रही बस के ब्रेकफेल होने से बस पहाड़ी से टकरा गई. हादसे में करीब 5-6 बच्चे चोटिल हो गए. छिपावेरी चौकी प्रभारी भवानी सिंह ने बताया की गुजरात के सूरत स्थित एक ढोलपाड़ा सरकारी स्कूल के बच्चे घूमने माउंट आबू आए थे. माउंट आबू घूमने के बाद शनिवार को सुबह करीब 11 बजे माउंट आबू सर रवाना हुए. रास्ते में अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए.
ब्रेक फेल होने से हादसा-बस का ब्रेक फेल होने के बाद भी चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया (Surat bus Accident in Sirohi). बिना दिमागी संतुलन खोए सातघूम के पास सड़क को खाली देख बस को पहाड़ी के सामने रोक दिया. इस कोशिश में बस पहाड़ी से जाकर भिड़ गई. बस के पहाड़ी में टकराने से बच्चे घबरा गए. चीख पुकार मच गई. बस को रोकने की एक कोशिश में आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद कई बच्चे बस में ही गिर गए जिसके चलते चोटिल हो गए. जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.