राजस्थान

rajasthan

छात्र संघ चुनाव 2019:  सिरोही में कुल 70.12 फीसदी मतदान...छात्रों में दिखा उत्साह

By

Published : Aug 27, 2019, 6:53 PM IST

प्रदेशभर में मंगलवार को छात्र संघ चुनाव संपन्न हुए. चुनाव को लेकर छात्रों में उत्साह बना रहा कॉलेजों के बाहर प्रत्याशी अपने-अपने समर्थन में वोट की अपील करते दिखे.

सिरोही छात्रसंघ चुनाव, sirohi student election news

सिरोही. जिले में छात्रसंघ चुनाव को लेकर सुबह से छात्रों में उत्साह बना हुआ था. सिरोही जिले के पीजी कॉलेज की बात करें तो पीजी कॉलेज में कुल 2800 मत थे जिसमें से 1972 छात्रों ने अपने मत का प्रयोग किया. सिरोही में कुल 70.12 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है. विधि कॉलेज में 88.12 % मतदान रहा. वहीं महिला कॉलेज में 77.12% मतदान किया गया.

सिरोही में कुल 70.12 प्रतिशत मतदान हुआ दर्ज

जिले के आबूरोड की बात करें तो आबूरोड महाविधालय में कुल 1454 मतदाता थे जिसमें से 1134 छात्रों ने मतदान किया है जिसके साथ कुल 78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

पढ़ें-छात्र संघ चुनाव 2019ः नेत्रहीन प्रत्याशी के इस हौसले को देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

छात्रसंघ चनाव को लेकर सुबह 8:00 बजे से 1:00 बजे तक विभिन्न कॉलेजों और महाविद्यालयों में मतदान किया गया. जिसके बाद मतपेटियों को भारी सुरक्षा के बीच रखा गया है. अब प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला बुधवार को मतगणना के बाद होगा जिसे लेकर प्रयाशियों के बीच कई तरह के दावे किए जा रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details