सिरोही. जिले में छात्रसंघ चुनाव को लेकर सुबह से छात्रों में उत्साह बना हुआ था. सिरोही जिले के पीजी कॉलेज की बात करें तो पीजी कॉलेज में कुल 2800 मत थे जिसमें से 1972 छात्रों ने अपने मत का प्रयोग किया. सिरोही में कुल 70.12 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है. विधि कॉलेज में 88.12 % मतदान रहा. वहीं महिला कॉलेज में 77.12% मतदान किया गया.
जिले के आबूरोड की बात करें तो आबूरोड महाविधालय में कुल 1454 मतदाता थे जिसमें से 1134 छात्रों ने मतदान किया है जिसके साथ कुल 78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.