राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Action On Illegal Liquor in Sirohi: 50 लाख की अवैध शराब जब्त, फर्जी बिल से पहुंचाई जा रही थी गुजरात - सिरोही पुलिस ने जब्त की 50 लाख की अवैध शराब

सिरोही पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (Sirohi police confiscated illegal liquor) को अंजाम दिया है. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गुजरात ले जाई जा रही 50 लाख से अधिक की अवैध शराब को जब्त (illegal liquor smuggling to gujrat) किया है.

Action On Illegal Liquor in Sirohi, Sirohi news
सिरोही पुलिस ने जब्त की 50 लाख की अवैध शराब

By

Published : Jan 1, 2022, 7:50 PM IST

सिरोही. जिले के स्वरूपगंज थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे एक ट्रक को जब्त (Sirohi police confiscated illegal liquor) किया है. पकड़े गए ट्रक में 50 लाख की शराब मिली जिसे अवैध बिल के जरिए गुजरात (illegal liquor smuggling to gujrat) ले जाया जा रहा था. मामले में आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है.

मुखबिर के जरिए मिली सूचना :स्वरूपगंज थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी की एक ट्रक में भारी मात्रा में फर्जी बिल पर शराब गुजरात ले जाई जा रही है. जिसपर शनिवार को स्वरूपगंज थाने के बाहर नाकेबंदी की गई. इस दौरान एक आईसर ट्रक को रुकवाया और पुछताछ करने पर चालक ने शराब का बिल दिखाया और ठेके का माल होना बताया. लेकिन पुलिस को शक होने पर जब ट्रक को खोलकर तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर पता सामने आया कि बिल और ट्रक में भरी शराब दोनें अलग-अलग थी. इतना ही नहीं दिखाया गया बिल भी फर्जी निकला.

यह भी पढ़ें -Jaipur CID Action : अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, 50 लाख की शराब जब्त...दो तस्कर गिरफ्तार

467 पेटी शराब बरामद

पुलिस ने शराब को जब्त (Sirohi police seized illegal liquor) करके ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं जब्त करने के बाद शराब की गिनती के दौरान पुलिस को 467 पेटी शराब की बरामद हुई जिसकी कीमत 50 लाख से अधिक है. वहीं शराब राजस्थान निर्मित है जो तस्करी कर गुजरात ले जाई जा रही थी पुलिस पुरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details