सिरोही. पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीणा की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. जहां राजस्थान पुलिस महानिरीक्षक की ओर से 17 अगस्त को एक अलर्ट जारी किया गया था. जिसमे बताया गया था कि 4 आतंकवादी भारत की सीमा में घुस चुके हैं. और उसको लेकर राजस्थान गुजरात सीमा को भी हाई अलर्ट घोषित करना था.
सिरोही पुलिस की बड़ी लापरवाही देरी से जारी किया अलर्ट पर लापरवाही तब हो गई जब पुलिस अधीक्षक ने यह हाई अलर्ट दो दिन की देरी से जारी किया. दरअसल मामला यह है कि 17 अगस्त को राजस्थान पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा ने एक आदेश जारी कर बताया कि चार आतंकवादी आईएसआई एजेंट के साथ भारत सीमा में प्रवेश कर चुके हैं. और वह अफगानिस्तान के पासपोर्ट पर भारत सीमा में प्रवेश कर रहे है. और कहीं भी आतंकी घटना को अंजाम दे सकते हैं.
पढ़ेंः 3 साल बाद छलका बीसलपुर बांध...पूजा अर्चना कर खोले गए दो गेट, 54 गांवों में अलर्ट जारी
यह अलर्ट राजस्थान गुजरात सीमा पर विशेष रूप से जारी किया था. पर सिरोही पुलिस द्वारा यह अलर्ट 19 अगस्त को जारी किया गया वो भी दो दिन की देरी से. इतनी बड़ी लापरवाही पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर रही है.दो दिन की लापरवाही से सुरक्षा अलर्ट जारी करना किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए काफी है. इतना समय आतंकवादियों के लिए बहुत होता है. और किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे ऐसे में इतनी बड़ी लापरवाही अपने आप में एक गंभीर विषय है.
नोट. सिरोही एसपी के आदेश की कॉपी कल व्हाट्सप पर भेजी गई थी. जिसमे पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा की ओर से 17अगस्त के आदेश का हवाल दिया गया है. और सिरोही पुलिस ने अलर्ट को 19 अगस्त को जारी किया है.