राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही पुलिस को मिली बड़ी सफलता, IT सेल की मदद से 250 मोबाइल किए बरामद - sirohi news

सिरोही पुलिस ने पूरे एक सालों में गुम हुए मोबाइलों को आईटी सेल की मदद से ट्रेस करके सफ़लता हासिल की है. जिलेभर के थाना क्षेत्रों से गुम हुए 250 मोबाइलों को बरामद किया है. इन सभी मोबाइलों की कीमत करीब 20 लाख रुपए बताए जा रहे हैं.

250 mobile phones found, सिरोही न्यूज

By

Published : Aug 30, 2019, 6:22 PM IST

सिरोही. जिला पुलिस की आईटी सेल को बड़ी सफ़लता मिली है. पुलिस ने जिलेभर के थानों से गुम हुए करीब 250 मोबाइलों को ट्रेस करके मोबाइल को उनके धारकों तक पहुंचाया हैं.

सिरोही पुलिस को मिली सफलता

जिला पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले एक वर्ष में जितने भी मोबाइल गुमशुदगी के मामले दर्ज हुए थे. उनके बारे में साइबर सेल और सम्बंधित पुलिस थानों को निर्देश देते हुए तकनीकी सहायता से मोबाइल ट्रेस करने की कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़े: पुलिस कस्टडी में हनुमान की मौत मामलाः बीजेपी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने की डीजीपी से मुलाकात

जिलेभर में विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुए करीब 250 मोबाइल को सिरोही जिला आईटी सेल पुलिस द्वारा ट्रेस किया गया हैं. एसपी ने बताया कि मोबाइल गुम होने के बाद मोबाइल धारक भी सिर्फ रिपोर्ट लिखवाकर भूल जाते है. वहीं पुलिस भी ऐसे मामलों को ज्यादा गम्भीरता से नही लेती हैं. ऐसे में गुमशुदा मोबाइलों का दुरुपयोग होने की संभावना बढ़ जाती हैं.

मामले की गम्भीरता को देखते हुए इसको एक अभियान के रूप में लिया गया और जिलेभर के पुलिस थानों और साइबर टीम का सामंजस्य बैठाकर इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए 250 मोबाइल की रिकवरी भी की गई हैं. आपको बता दें रिकवर किए गए इन मोबाइलों की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई हैं.

यह भी पढ़े: राजस्थान हाई कोर्ट के नए CJ होंगे जस्टिस इंद्रजीत महंती

वहीं सिरोही कोतवाली थाना क्षेत्र में गुम हुए मोबाइल के मोबाइल धारकों को एसपी ऑफिस बुलाकर उन्हें उनका मोबाइल सुपुर्द किया गया हैं, इसी प्रकार अब पूरे जिले के मोबाइल धारकों को उनके गुमशुदा मोबाइल जल्द ही सौंपे जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details