राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Big Action of Sirohi Police : सिरोही पुलिस ने पकड़ी 45 लाख की अवैध शराब, एक गिरफ्तार - मंडार थाना पुलिस

सिरोही पुलिस ने शनिवार को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की. इसी क्रम में पुलिस ने एक ट्रक को पकड़ा, जिससे 45 लाख की अवैध शराब जब्त की गई.

Big Action of Sirohi Police
Big Action of Sirohi Police

By

Published : Aug 12, 2023, 5:41 PM IST

सिरोही.जिले की मंडार थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने अवैध शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ा, जिससे 45 लाख की शराब बरामद हुई. वहीं, मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. जिससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है. मंडार थानाधिकारी भवरलाल ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर ये कार्रवाई की गई. उन्हें सूचना मिली थी एक ट्रक से बड़ी मात्रा में शराब लेकर गुजरात जा रही है. इस पर एसपी ज्येष्टा मैत्रेयी के निर्देश पर मंडार टोल प्लाजा पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच की गई.

इसी क्रम में एक ट्रक को रोककर चालक से पूछताछ की गई, लेकिन संतोषजनक जवाब न देने की सूरत में ट्रक की जांच की गई. जिससे 596 पेटी शराब की बरामद हुई. इसकी बाजार में कीमत 45 लाख से अधिक आंकी गई है. वहीं, माल की बरामदगी के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया, जिससे फिलहाल पूछताछ जारी है.

इसे भी पढ़ें - गुजरात बॉर्डर से सटे रतनपुर में घर पर रेड, 6 लाख की अवैध शराब पकड़ी

पंजाब से गुजरात जा रही थी अवैध शराब - थानाधिकारी भवरलाल ने बताया कि मामले में ट्रक चालक खरताराम जाट निवासी धोरीमन्ना बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपी चालक ने बताया कि ये शराब पंजाब के गुरदासपुर से राजकोट ले जाई जा रही थी. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस की ओर से अवैध शराब को लेकर की गई इस कार्रवाई के बाद शराब माफियों में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details