सिरोही. जिले के आबूरोड रीको पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की खेप मावल चौकी पर बरामद की है. पुलिस ने गेंहू के कट्टों के पीछे छिपाकर ले जाई जा रही हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 400 कार्टन बरामद किए हैं. साथ ही बाड़मेर निवासी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. बरामद की गई शराब का मूल्य करीब 40 लाख रुपए और ट्रक का मूल्य करीब 5 लाख रुपए आंका गया है.
एसपी पूजा अवाना की ओर से गुजरात में परिवहन की जा रही अवैध शराब तस्करी की रोकथाम और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. यह अवैध शराब ट्रक में गेहूं के कट्टों के पीछे छिपाकर ले जाई जा रही थी. गुरुवार को आबूरोड-पालनपुर हाईवे पर मावल पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी की गई.
पढ़ें-भरतपुर: पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार