राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Sirohi Police Action: 24 घंटे में 199 अपराधी सलाखों के पीछे, 39 मामले दर्ज - rajasthan hindi news

सिरोही में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर 199 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 39 मामले दर्ज किए हैं.

Sirohi Police caught 199 crooks in 24 hours
Sirohi Police caught 199 crooks in 24 hours

By

Published : Apr 5, 2023, 12:57 PM IST

सिरोही. जोधपुर रेंज आईजी के निर्देश पर एसपी ममता गुप्ता के नेतृत्व में आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान 24 घंटे में 199 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ममता गुप्ता ने बताया की कई मामलो में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के किए जिलेभर में 50 टीमें बनाकर संभावित स्थानों पर दबिश दी गई. इसमे एनडीपीएस, आबकारी अधिनियम, अवैध खनन, आर्म्स एक्ट, शांति भंग सहित विभिन्न मामलों में 199 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनके खिलाफ 39 मामले दर्ज किए गए.

आबूरोड में पकड़ी जयपुर से चोरी इनोवा
जिले की आबूरोड रीको पुलिस की ओर से चलाए गए अभियान में 199 आरोपियों की गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही 6 एसयूवी कार और जीपो पावर बाइक को जब्त किया. रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि वासड़ा निवासी जसपाल सिंह इनोवा कार लेकर जा रहा था जिसे रुकवाया गया. कार को बिना नंबर के होने पर जब्त कर लिया गया. गाड़ी के कागजात की जानकारी लेने पता चला की यह कार जयपुर में चोरी की गई थी जिसपर पर जसपालसिंह को गिरफ्तार किया.

छापरी चौकी पर नाकेबंदी के दौरान एक कार को रुकवाकर तलाशी ली गई जिसमें 48 बोतल विदेशी शराब मिली. पुलिस ने मामले में विष्णुपाल सिंह निवासी मुंडारा को गिरफ्तार किया है. इसी प्रकार नवम्बर 2022 से शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहे जोधपुर के ओसिया निवासी विष्णु जाट को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से एक स्कोर्पियो को भी जब्त किया गया है. वासड़ा खारा, आम्बा में 70 लीटर हथकड़ शराब बरामद की और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. मंगलवार को कार्रवाई में कुल 199 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 6 कार व 3 बाइक जब्त की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details