सिरोही.जिले के आबूरोड सदर थाना पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए सेक्स रैकेट (Police busted sex racke) का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दिल्ली व मुम्बई की दो युवतियों समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
busted sex racket: सिरोही पुलिस की सेक्स रैकेट के खिलाफ कार्रवाई, दो युवतियों समेत 5 गिरफ्तार - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज
सिरोही पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ (Sirohi police arrested 5 people) किया है. पुलिस ने दो युवतियों समेत 5 लोगों को गिरफ्कार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस के मुताबिक लंबे समय से आबूरोड सदर थाना क्षेत्र में देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी. इस पर पुलिस ने गुरुवार रात को सीओ माउंट आबू योगेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक बोगस ग्राहक बनाकर एक दलाल से संपर्क किया. दलाल ने एक होटल में आने कहा, जहां रुपए को लेकर बातचीत हुई. इस पर बोगस ग्राहक की ओर से ऑनलाइन पैमेंट डाला गया. इसके बाद पुलिस ने होटल में दबिश दी. जहां से दो युवतियों को पकड़ा है. वहीं होटल के (Sirohi police arrested 5 people) कर्मचारी मांगीलाल देवासी, दलाल आनन्द सिंह व मंगलसिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.