राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही जिले में बढ़ती चोरी की वारदातों का मुद्दा विधानसभा में गूंजा - विधायक समाराम गरासिया पिण्डवाड़ा

सिरोही जिले में पिछले एक माह से दर्जनों चोरी की वारदात हो चुकी हैं. कई शातिर चोर गैंग जिले में सक्रिय हैं लेकिन पुलिस उनको पकड़ने में नाकाम है. पिछले दिनों शिवगंज में एसबीआई बैंक में चोरी, मकानों के ताले तोड़ कर चोरी साथ ही मंडार के जावल गांव में लाखों नकदी की चोरी हुई. जिले में बढ़ती वारदातों को लेकर जिले के दो विधायकों ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सवाल उठाए.

rajasthan news, राजस्थान समाचार
जिले में बढ़ती चोरी पर विधानसभा में सवाल

By

Published : Mar 6, 2021, 9:55 AM IST

सिरोही. जिले में पिछले एक सप्ताह से चोरियों का ग्राफ बढ़ रहा है. बीते कुछ ही दिनों में चोरी की करीब आधा दर्जन बड़ी वारदातें भी सामने आई हैं. ऐसे में अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहें है. शुक्रवार को विधायक समाराम गरासिया ने पिण्डवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी और लूट की घटना का जिक्र करते हुए विधानसभा में मामला उठाया. इस दौरान उन्होंने आबूरोड सदर थाना क्षेत्र में घटित कुछ घटनाओं का भी जिक्र किया था. वहीं रेवदर विधायक जगसीराम कोली ने भी शिवगंज में हुई बैंक चोरी का मामला उठाते हुए जिले की पुलिस पर सवाल खड़े किए थे.

जिले में बढ़ती चोरी पर विधानसभा में सवाल

उन्होंने रेवदर विधानसभा क्षेत्र के मंडार थाना क्षेत्र के जावल में एक निजी डेरी के 8 लाख की चोरी का जिक्र करते हुए कहा की इस मामले में अब तक चोर गिरफ्तार नहीं हुए है. जिले में बढ़ती चोरियों के चलते लोगों में भी रोष देखा जा रहा है. बता दें कि वहीं पुलिस भी लगातार टीमें बनाकर चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. पिछले दिनों स्वरूपगंज पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को पकड़ा था. पुलिस शिवगंज और मंडार थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात में शामिल बदमाशों को पकड़ने में लगी हुई है. अब देखना होगा कि कब तक पुलिस को सफलता मिल पाती है.

पढ़ेंःहनुमानगढ़ में जिंदा जलाई गई रेप पीड़िता ने जयपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दम

पिछले दिनों हुई चोरी की वारदात

27 फरवरी सिरोही कोतवाली क्षेत्र के गोयली गांव में 5 मंदिरों से दानपात्र और पूजा सामग्री ले उड़े चोर
28 फरवरी सिरोही के सम्पूर्णनांद कॉलोनी से घर के बाहर खड़ी बाईक ले गए
1 मार्च जिले के शिवगंज में स्थित एसबीआई बैंक की छत को तोड़कर घुसे थे चोर, 3 लॉकर तोड़ सामान ले उड़े. सोमवार को बैंक खुलने पर वारदात का पता चला
2 मार्च मंडार थाना क्षेत्र के जावल गाँव में एक निजी डेरी का ताला तोड़ तिजोरी में से 8 लाख ले उड़े चोर
3 मार्च शिवगंज में बंद पड़े तीन मकानों में ताले तोड़ सामान ले कर फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details