राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

माउंट आबू के जंगलों में लगी आग, विकराल रूप किया धारण... - ETV Bharat Rajasthan News

माउंट आबू के जंगलों में मंगलवार को आग लग गई. देखते ही देखते आग (Mount Abu Forest Fire) डेढ़ किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैल गई. सूचना के बाद नगर पालिका और वायु सेना की दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया.

Mount Abu Forest Fire
माउंट आबू के जंगलों में लगी आग

By

Published : May 17, 2022, 9:15 PM IST

सिरोही. माउंट आबू के वन्य अभयारण्य क्षेत्र में इन दिनों आग लगने की घटनाएं (Massive Fire in the Forests of Mount Abu) देखने को मिलती हुई नजर आ रही हैं. कुछ दिनों पहले जहां गंभीरी नाले व गुरु शिखर के पास आग लगी थी, उसके बाद एक ऐसा ही नजारा फिर देखने को मिला. जहां देलवाडा मार्ग पर कैलाश महादेव मंदिर के पास अचानक झाड़ियों में आग लग गई और देखते ही देखते तेज हवाओं से आग ने विकराल रूप ले लिया.

वहीं, आग लगने के बाद जंगल में आग की लिपटें तेज होती हुई नजर आईं. सूचना के बाद नगर पालिका व वायुसेना की दमकल मौके पर पहुंचीं और झाड़ियों में लगी आग को नगर पालिका के कर्मचारियों एवं वायु सेना के जवानों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए. लेकिन कुछ देर के बाद पास में ही वन्य क्षेत्र के जंगल में भी अचानक आग लग गई और यह आग देखते ही देखते कई किलोमीटर के दायरे में फैल गई. इस आग को बुझाने के लिए वन कर्मी, नगर पालिका के कर्मचारी व वायुसेना के जवान आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए नजर आए.

पढ़ें :सिरोही: जंगल में लगी आग, कड़ी मशक्कत से पाया गया काबू

लेकिन कैलाश मंदिर के पास में वन्य क्षेत्र के जंगल में लगी आग पर अभी भी काबू (Fire in the Mount Abu Forest) नहीं पाया गया है. मौके पर नायब तहसीलदार कुंज बिहारी झा, पटवारी रामाराम व कई कर्मचारी मौजूद हैं. उधर गुरु शिखर मार्ग पर भी आग लगने की घटना सामने आई है. वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details