सिरोही.जिले से निर्दलीय विधायक और मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा ने गुरुवार को ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा. संयम लोढ़ा ने ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा विधानसभा के भीतर और बाहर विपक्ष का धर्म निभाने में विफल रही है. साथ ही संयम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर भी बिना नाम लिए हमला बोला.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में हम ही भारत का भाव लिए बैठे, दो महारथियों ने काले धन के बल पर कितने राज्यों में जनादेश को तहस नहस कर दिया. संयम लोढ़ा ने ट्वीट में लिखा कि जीवटता और हौसले के साथ अशोक गहलोत ने अहसास कराया कि राजस्थान की धरती वीरों से खाली नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें - संयम लोढ़ा का भाजपा पर हमला, कहा- हमारी लड़ाई उन लोगों से है जिनकी वजह से झांसी की रानी को मरना पड़ा
भाजपा नहीं निभा सकी विपक्ष का धर्मःसंयम लोढ़ा ने ट्वीट में लिखा कि भाजपा पांच साल में विधानसभा के भीतर और बाहर विपक्ष का धर्म भी निभा न सकी. जनहित में हम जैसे निर्दलीयों को कई बार सरकार के खिलाफ बोलना पड़ा, क्योंकि "भाजपाई" तो वाक आउट की रस्म में ही सेट हो कर निकलते रहे. उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा कि बिजली की गंभीर समस्या पर 70-75 भाजपा विधायकों का दल सरकार से सदन में जवाब तक नहीं ले पाया.
हास्यास्पद तो यह है कि अब विपक्ष की पूरी राजनीति जनता के मुद्दे पर नहीं, रियासतकालीन खंडहर के वक्तव्य पर टिक गई है, जिसकी गूंज आम जनता के मनोरंजन के काम आ रही है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि भाजपा अंग्रेजो के जमाने के "जोकर" की भूमिका निभा रही है.