सिरोही. राम झरोखा मंदिर के सामने सेवा भारती को आवंटित भूमि को निरस्त करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. जिलेभर में इसको लेकर हिन्दू संगठनों ने रैली निकाली और प्रदर्शन किया. साथ ही सिरोही विधायक संयम लोढ़ा पर भूमि को निरस्त करने का आरोप लगाया है.
खुद पर लगे आरोपों पर विधायक संयम लोढ़ा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी और पूर्व सभापति ने अंधेरे में रखकर यह गलत आवंटन किया. पूर्व मंत्री पर तीखा हमला करते हुए लोढ़ा ने कहा की इसका जवाब ओटाराम एन्ड कम्पनी से पूछना चाहिए. पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी और पूर्व सभापति ताराराम माली ने सेवा भारती के साथ धोखा किया है.
पढ़ेंः सिरोही: सेवा भारती को आवंटित जमीन मामले में हिंदू संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी
उन्होंने कहा कोई भी संस्थान कहीं भी जमीन ले सकती है, राज्य सरकार की यह नीति बनी हुई है. मैंने भी कई समाज और संस्थाओ को ज़मीन दिलाई है. लेकिन यह पता था की मास्टर प्लान में आज भूमि आवासीय है, किसी भी संस्थान को आवंटित नहीं हो सकती, इसलिए संस्था को बेवकूफ बनाने के लिए उन्होंने यह प्रपोजल लिया.