सिरोही. उप निदेशक कृषि विस्तार सिरोही के आत्मा भवन में सोमवार को सिरोही उपखण्ड स्तरीय क्वारंटीन प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में क्षेत्रीय और सिरोही-शिवगंज विधायक संयम लोढ़ा ने कंटेनमेंट जोन की सख्ती से पालना और कंटेनमेंट जोन से लोग बाहर नहीं घुमे इसलिए विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिये.
उपखंड में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूची मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिरोही को उपलब्ध करवाने और इनमें से कितने की सेंपलिग हुई है का विवरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया. विधायक ने व्यापारियों एवं विक्रताओं के त्वरित सेंपलिग लेने को लेकर निर्देशित किया. इस दौरान विधायक ने पाॅजिटिव आने वाले एजिट्रोमेटिक व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखने के लिए मेडिकल ऑफिसर द्वारा सलाह देने बाबत निर्देशों की समूचित रूप से पालना नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की. इसके अतिरिक्त चिकित्सा विभाग, विद्युत विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारियों से आवश्यक व्यवस्थाओं बाबत चर्चा की एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति सुधारने के लिए निर्देशित किया.
पढ़ें-तौकते चक्रवात: सिरोही में प्रशासन हाई अलर्ट पर, उपखंड स्तर पर बनाये गये कंट्रोल रूम