राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'RT-PCR सैंपल दिए बिना व्यापारियों को दुकान खोलने की अनुमति न दी जाए'

सिरोही में कोरोना महामारी के संबंध में बैठक आयोजित की गई. बैठक में सिरोही-शिवगंज विधायक संयम लोढ़ा ने कंटेनमेंट जोन की सख्ती से पालना और कंटेनमेंट जोन से लोग बाहर नहीं घुमे इसलिए विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिये.

सिरोही विधायक संयम लोढ़ा
सिरोही विधायक संयम लोढ़ा

By

Published : May 17, 2021, 6:32 PM IST

सिरोही. उप निदेशक कृषि विस्तार सिरोही के आत्मा भवन में सोमवार को सिरोही उपखण्ड स्तरीय क्वारंटीन प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में क्षेत्रीय और सिरोही-शिवगंज विधायक संयम लोढ़ा ने कंटेनमेंट जोन की सख्ती से पालना और कंटेनमेंट जोन से लोग बाहर नहीं घुमे इसलिए विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिये.

उपखंड में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूची मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिरोही को उपलब्ध करवाने और इनमें से कितने की सेंपलिग हुई है का विवरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया. विधायक ने व्यापारियों एवं विक्रताओं के त्वरित सेंपलिग लेने को लेकर निर्देशित किया. इस दौरान विधायक ने पाॅजिटिव आने वाले एजिट्रोमेटिक व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखने के लिए मेडिकल ऑफिसर द्वारा सलाह देने बाबत निर्देशों की समूचित रूप से पालना नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की. इसके अतिरिक्त चिकित्सा विभाग, विद्युत विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारियों से आवश्यक व्यवस्थाओं बाबत चर्चा की एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति सुधारने के लिए निर्देशित किया.

पढ़ें-तौकते चक्रवात: सिरोही में प्रशासन हाई अलर्ट पर, उपखंड स्तर पर बनाये गये कंट्रोल रूम

बैठक में उपखण्ड अधिकारी हसमुख कुमार की ओर से उपखण्ड क्षेत्र में एक्टिव केसेस और कन्टेनमेंट जोन की पालना ब्लाॅक स्तर पर कोविड केयर सेन्टर की स्थापना और उसकी प्रबंधकीय एवं सुरक्षा व्यवस्था, घर पर आइसोलेट किये जो चुके एजिट्रोमेटिक कोरोना पाॅजिटिव व्यक्तियों की मोनिटरिंग, सेम्पलिंग की संख्या बढ़ाने, डोर टू डोर सर्वे की स्थिति एवं मेडिकल किट वितरण, कोविड वैक्सीनेशन के संबंध मे बिन्दुवार चर्चा की.

उपखण्ड अधिकारी ने इस बाबत ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरोही और आयुक्त को निर्देशित किया कि एक या दो बार बाजार से नजदीकी स्थानों पर कल से व्यापारियों के लिये सेम्पलिंग की सुविधा उपलब्ध करवाये. बिना आरटीपीसीआर सेम्पल दिये दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी जायेगी.

बैठक में प्रबंधन समिति के नामित प्रतिनिधि महावीर जैन की ओर से मेडिकल विभाग वैक्सीनेशन व अन्य जानकारी बाबत समूचित प्रचार-प्रसार नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की गई. बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. निहालसिंह से जिला कोविड अस्पताल के संबंध में विस्तार से चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details