सिरोही.जिले के आबूरोड में एक युवती की हत्या का मालमा सामने आया है. बता दें कि धामसरा निवासी कालीबाई पिछले तीन-चार वर्षो से मोरथला में रहती थी और गांव के ही रहने वाले नोना राम और उसकी प्रेमिका फगनू के साथ जान पहचान हो गई. बाद में कालीबाई नोना राम के घर पर रहने लगी. नोना राम की प्रेमिका कालीबाई को साथ रखने से मना करती थी. इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा होता रहता था.
सिरोहीः पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा...प्रेमी-प्रेमिका ने मिलकर की थी युवती की हत्या - Woman's Murder
सिरोही जिले के आबूरोड सदर थाना पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि करीब 3 माह पूर्व सदर थाना क्षेत्र के मोरथला में एक सूने मकान में एक महिला का शव मिला था, जिस पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की थी.
![सिरोहीः पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा...प्रेमी-प्रेमिका ने मिलकर की थी युवती की हत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4760059-thumbnail-3x2-sir.jpg)
पढ़ेंःनवरात्रि के बाद सिरोही में फिर नजर आया गरबे का रंग
घटना के 1 दिन पहले नोना राम के घर पर एक व्यक्ति आया और कालीबाई के बारे में पूछने लगा इस पर नोना राम ने कालीबाई पर अवैध सबंध रखने का शक किया और अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर कालीबाई के साथ झगड़ा करके उसे घर से बाहर निकाल दिया. मगर इसके बाद भी मृतका काली बाई नोनाराम के घर वापस गई, जिस पर 16 जुलाई को नोनाराम और उसकी प्रेमिका ने मृतका का गला घोंटकर कर उसकी हत्या कर दी और लाश को पास में स्थित एक सूने मकान में रख कर भाग गए. वहीं जांच में एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया. बता दें कि पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही पुलिस कालीबाई के परिजनों का पता लगाने में लगी हुई है.