राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही: पंचायत चुनाव के लिए 17 दिसंबर से निकलेगी लॉटरी - 17 दिसंबर से निकलेगी लॉटरी

प्रदेश में होने वाले पंचायत राज चुनाव को लेकर सिरोही जिले में ग्राम पंचायतों एवं वार्ड पंचों के आरक्षण के लिए 17 दिसंबर से लॉटरी निकाली जाएगी. वहीं पंचायत समिति सदस्य, प्रधान और जिला परिषद के सदस्यों के लिए लॉटरी 20 दिसंबर को जिला कलेक्टर के सभागार में निकाली जाएगी.

panchayat-elections, सिरोही पंचायत चुनाव
सिरोही में पंचायत चुनाव के लिए 17 दिसंबर से निकलेगी लॉटरी.

By

Published : Dec 12, 2019, 7:52 PM IST

सिरोही.जिले में पंचायत आम चुनाव 2020 को लेकर ग्राम पंचायत एवं वार्ड पंचों के लिए पदों के आरक्षण के लिए 17 दिसंबर को लॉटरी निकाली जाएगी. पंचायत समिति शिवगंज और रेवदर के लिए संबंधित पंचायत समिति सभागार में, 18 दिसंबर को सिरोही के लिए कार्यालय उपनिदेशक कृषि आत्मा परियोजना के सभा भवन और आबूरोड के पंचायत समिति आबूरोड के सभा भवन में निकाली जाएगी. 19 दिसंबर को पंचायत समिति पिंडवाड़ा के सभागार में संबंधित उपखंड अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों और वार्ड पंच के लिए लॉटरी निकाली जाएगी.

सिरोही में पंचायत चुनाव के लिए 17 दिसंबर से निकलेगी लॉटरी.

ये भी पढ़ें: राहुल को अध्यक्ष बनाए जाने के सवाल पर पायलट बोले- पार्टी ने पहले भी देश हो या प्रदेश युवाओं को आगे बढ़ाने का किया है काम

वहीं पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के अंतर्गत सिरोही जिले में प्रधान पद के लिए,जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्यों के पदों को अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणियों के लिए, आरक्षण तथा महिलाओं के आरक्षण लॉटरी द्वारा निर्धारित करने के लिए 20 दिसंबर को 11:00 बजे को निकाली जाएगी. जिला कलेक्टर सुरेंद्र कुमार सोलंकी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में लॉटरी निकालने की शुरुआत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details