राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Sirohi Kotwali SHO honored : विधायक ने जिस थानाधिकारी को लगाई फटकार...उसे SP ने किया सम्मानित - Rajasthan hindi news

संयम लोढ़ा का सिरोही पुलिस को डांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा (video viral of Sirohi MLA) है. इसी बीच विधायक ने जिस थानाधिकारी को फटकार लगाई थी, उसे एसपी ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने और लोगों को जागरुक करने के लिए सम्मानित किया है.

Sirohi Kotwali SHO honored, video viral of Sirohi MLA
सिरोही कोतवाली थानाधिकारी सम्मानित

By

Published : Jan 25, 2022, 5:18 PM IST

सिरोही.विधायक संयम लोढ़ा ने कोतवाली थानाधिकारी को कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने पर जमकर फटकार लगाई थी. जिस पुलिसकर्मी को लोढ़ा ने फटकार लगाई थी, उसे एसपी धमेंद्र सिंह यादव ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने और लोगों को जागरुक करने के लिए सम्मानित किया है (Sirohi Kotwali SHO honored).

पुलिस अधिकारियों का मनोबल नहीं गिरे, इसको लेकर एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने कोतवाली थानाधिकारी राजेंद्र सिंह राजपुरोहित को सम्मानित किया. एसपी धर्मेंद्र सिंह ने एसपी ऑफिस में सीआई राजेंद्र सिंह राजपुरोहित को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया और कोरोनागाइड लाइन की पालना करवाने के लिए बधाई दी. साथ ही निर्भीक होकर आगे भी कार्रवाई जारी रखने के लिए प्रेरित किया. वहीं लोगों से कार्रवाई के दौरान संयम और धैर्य रखने और सहयोग की अपील की.

यह भी पढ़ें.Video Viral of Sirohi MLA : कोरोना गाइडलाइन की पालना कराना पुलिस को पड़ा महंगा, मुख्यमंत्री के सलाहकार ने लगाई फटकार

रविवार को सिरोही में एक समाज की बिंदोली निकल रही थी. जिसमें लोगों की संख्या ज्यादा थी. इस पर पुलिस ने रोककर पूछताछ करना शुरू किया ही था कि इसी दौरान विधायक संयम लोढ़ा उधर से निकल रहे थे. लोगों ने पुलिस कर्मी की शिकायत विधायक से कर दी. बस फिर क्या था विधायक का पारा चढ़ गया और उन्होंने तुरंत सिरोही के कोतवाल को फोन लगाकर जमकर डांट लगाई (MLA Sanyam Lodha Scolded Jodhpur Police).

विधायक ने कहा कि हिम्मत कैसे हो गई, किसी की शादी में घुस आते हो, बिंदोली में घुस जाते हो, अगर बैंड बाजे शादी ब्याह में नहीं बजाएंगे तो क्या मातम में बजाएंगे. मुझे सिरोही में कोई शिकायत नहीं चाहिए कि पुलिस किसी की शादी में घुस गई. अपने स्टाफ को कंट्रोल में रखो.

गौरतलब है कि सरकार ने अपनी नई गाइडलाइन में शादी ब्याह में 100 लोगों के शामिल (marriage guideline Rajasthan) होने की छूट दे रखी है. जिसमें बैंड बाजा वालों को अलग रखा गया है. पुलिस कर्मी उस बिंदोली में ज्यादा लोगों को देखकर ही पहुंचे थे, लेकिन उन्हें उल्टा ही खामियाजा भुगतना पड़ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details