राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोहीः विदेशियों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाली हाईटेक गैंग का पर्दाफाश, सात आरोपी गिरफ्तार - विदेशों से ठगी करने के मामले का खुलासा

सिरोही जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विदेशियों से ठगी करने के मामले में 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी आरोपियों द्वारा इंटरनेट के जरिए विदेशी लोगों से ऑनलाइन ठगी की जाती थी.

High-tech gang arrested, हाईटेक गैंग का पर्दाफाश

By

Published : Nov 16, 2019, 11:01 AM IST

सिरोही. जिले में जिला पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीणा ने बड़ा खुलासा करते हुए फर्जी कॉल के जरिए विदेशों से ठगी करने के मामले का खुलासा किया है. वहीं इस कड़ी में ठगी करने वाले 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी आरोपी सिरोही जिले के आबूरोड और सिरोही के हैं. सभी आरोपियों द्वारा इंटरनेट के जरिए विदेशियों से ऑनलाइन ठगी की वारदातें की जाती थी.

विदेशियों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाली हाईटेक गैंग का पर्दाफाश

पुलिस को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि जिले में फर्जी कॉल सेंटर बनाकर विदेशी लोगों से इंटरनेट के जरिए लाखों रुपए की ठगी की जा रही है. जिस पर सिरोही पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीणा के निर्देश पर साइबर टीम बनाई गई और दो भागों में इन टीमों को विभाजित किया गया. जिसमें थाना अधिकारी पुलिस कोतवाली और रीको थानाधिकारी आबूरोड को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में विदेशी लोगों को ठगी करने का कार्य चल रहा है.

जिस पर कोतवाली थाना द्वारा साइबर सेल की मदद लेते हुए सिरोही में करनी कॉलोनी में स्थित एक मकान पर सर्च किया गया. जिस पर पुलिस को मौके से लैपटॉप मोबाइल और अन्य सामग्री मिले. जिसकी मदद से आरोपी इंटरनेशनल कॉल करके लोन देने के बहाने या फिर किसी मुकदमे में फंसाने को लेकर लोगों को डराया धमकाकर अपने खाते में पैसे डलवाया करता था.

इसी प्रकार दूसरी टीम ने कार्रवाई करते हुए आबूरोड रीको में साइबर टीम और थानाधिकारी चंपालाल द्वारा सूचना के आधार पर हाईवे स्थित एक होटल में रुके हुए दो युवकों की तलाशी ली और उनसे पूछा कि अंतरराष्ट्रीय कॉल करने की सुविधा कॉल सेंटर चलाने के लिए अनुज्ञा पत्र है. जिसपर उनके पास कोई पत्र नहीं था. ऐसे में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया.

पढ़ेंः राज्य में 49 नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी पूरी, मतदान आज

इस प्रकार पुलिस ने सिरोही में 5 आरोपी और आबूरोड में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं उन 7 आरोपियों से पूछताछ जारी है. पुलिस को मौके से लैपटॉप, मोबाइल, हेडफोन सहित कई अन्य सामग्री मिली है. बताया जा रहा है कि इनके द्वारा करोडों रुपये की ठगी की गई है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details