सिरोही. जिले में जिला पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीणा ने बड़ा खुलासा करते हुए फर्जी कॉल के जरिए विदेशों से ठगी करने के मामले का खुलासा किया है. वहीं इस कड़ी में ठगी करने वाले 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी आरोपी सिरोही जिले के आबूरोड और सिरोही के हैं. सभी आरोपियों द्वारा इंटरनेट के जरिए विदेशियों से ऑनलाइन ठगी की वारदातें की जाती थी.
पुलिस को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि जिले में फर्जी कॉल सेंटर बनाकर विदेशी लोगों से इंटरनेट के जरिए लाखों रुपए की ठगी की जा रही है. जिस पर सिरोही पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीणा के निर्देश पर साइबर टीम बनाई गई और दो भागों में इन टीमों को विभाजित किया गया. जिसमें थाना अधिकारी पुलिस कोतवाली और रीको थानाधिकारी आबूरोड को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में विदेशी लोगों को ठगी करने का कार्य चल रहा है.
जिस पर कोतवाली थाना द्वारा साइबर सेल की मदद लेते हुए सिरोही में करनी कॉलोनी में स्थित एक मकान पर सर्च किया गया. जिस पर पुलिस को मौके से लैपटॉप मोबाइल और अन्य सामग्री मिले. जिसकी मदद से आरोपी इंटरनेशनल कॉल करके लोन देने के बहाने या फिर किसी मुकदमे में फंसाने को लेकर लोगों को डराया धमकाकर अपने खाते में पैसे डलवाया करता था.