राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Sirohi Foundation Day : खेल, संस्कृति व प्रकृति जुड़ाव को विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, CRPF ने दी हथियारों की जानकारी - Sirohi Foundation Day

सिरोही स्थापना दिवस कार्यक्रम के आखिरी दिन रविवार को अरविंद पैवेलियन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. साथ ही खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. वहीं, इस दौरान CRPF की ओर से लोगों को हथियारों की जानकारी दी (Sirohi Foundation Day Program) गई.

Sirohi Foundation Day
Sirohi Foundation Day

By

Published : Apr 23, 2023, 10:06 PM IST

सिरोही.राजस्थान मेंसिरोही स्थापना दिवस कार्यक्रम के आखिरी दिन रविवार को अरविंद पैवेलियन में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई. कार्यक्रम में शामिल हुए जिला खेल अधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि सुबह सिरोही सर्किट से अरविंद पैवेलियन तक रन फॉर सिरोही का आयोजन किया गया, जिसमें पुरुष और महिलाएं दोनों ही शामिल हुए. वहीं, पुरुष वर्ग में मोहनलाल लुम्बाराम भूनेला पहले, दूसरे स्थान पर कृष्णा देवासी सुजाराम सरतरा और तीसरे स्थान पर रमेश चौधरी बगदाराम रहे. इसी तरह महिला वर्ग में हेमा माली मंछाराम गोयली पहले, ऋतु शर्मा, सूर्यप्रकाश शर्मा (शिवगंज) दूसरे और गोकुल छोगाराम तीसरे स्थान पर रहीं.

इसी तरह दादा पोता दौड़ प्रतियोगिता में दरजा राम कमलेश पहले, परबत मिगांगसिंह दूसरे और तीसरे स्थान पर कानसिंह चित्रजंगसिंह रहे. वहीं, साफा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हरीश चैहान, द्धितीय स्थान कानसिंह और तृतीय स्थान परबाराम ने प्राप्त किया. इसके इतर म्यूजिकल चेयर रेस में प्रथम स्थान रतनसिंह, द्वितीय स्थान प्रकाश चैधरी और तृतीय स्थान प्रकाश राणा ने प्राप्त किया तो रस्सा कस्सी में प्रथम स्थान रायल रायका देवासी ग्रुप, द्वितीय स्थान फिजिकल ग्रुप ने प्राप्त किया. रिल्स वीडियोग्राफी में प्रथम स्थान खुशाल खत्री, द्वितीय स्थान सिरोही ब्लॉग और तृतीय स्थान देवेन्द्र परिहार तो वहींगैर नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आजना कलबी ग्रुप कोजरा, द्वितीय स्थान ग्राम पंचायत टोकरा और तृतीय स्थान ग्राम पंचायत टोकरा व ग्राम पंचायत दोयतरा ने प्राप्त किया.

इसे भी पढ़ें - सिरोही स्थापना महोत्सवः गाजे-बाजे से निकली शोभायात्रा, विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

इसी प्रकार पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें प्रकृति को किस प्रकार से बचाया जाए और ज्यादा से ज्यादा पेड़ कैसे लगे इसको लेकर लोगों को जागरूक किया गया. वहीं, माउंट आबू सीआरपीएफ की ओर से लोगों को हथियारों के बारे में जानकारी दी. साथ ही लोगों को दंगा होने, आपातकालीन परिस्थितियों से कैसा निपटा जाए इसको लेकर भी प्रशिक्षण दिया गया. इससे पहले कार्यक्रम के दूसरे दिन यानी शनिवार की रात को संगीत संध्या का आयोजन किया गया. दशहरा मैदान में स्वागत राठौड़ ने अनेक शानदार प्रस्तुतियां देकर शहरवासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसके अलावा डेजर्ट सिम्फनी की ओर से लोक संगीत व सूफी गीतों की प्रस्तुति दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details