सिरोही.राजस्थान मेंसिरोही स्थापना दिवस कार्यक्रम के आखिरी दिन रविवार को अरविंद पैवेलियन में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई. कार्यक्रम में शामिल हुए जिला खेल अधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि सुबह सिरोही सर्किट से अरविंद पैवेलियन तक रन फॉर सिरोही का आयोजन किया गया, जिसमें पुरुष और महिलाएं दोनों ही शामिल हुए. वहीं, पुरुष वर्ग में मोहनलाल लुम्बाराम भूनेला पहले, दूसरे स्थान पर कृष्णा देवासी सुजाराम सरतरा और तीसरे स्थान पर रमेश चौधरी बगदाराम रहे. इसी तरह महिला वर्ग में हेमा माली मंछाराम गोयली पहले, ऋतु शर्मा, सूर्यप्रकाश शर्मा (शिवगंज) दूसरे और गोकुल छोगाराम तीसरे स्थान पर रहीं.
इसी तरह दादा पोता दौड़ प्रतियोगिता में दरजा राम कमलेश पहले, परबत मिगांगसिंह दूसरे और तीसरे स्थान पर कानसिंह चित्रजंगसिंह रहे. वहीं, साफा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हरीश चैहान, द्धितीय स्थान कानसिंह और तृतीय स्थान परबाराम ने प्राप्त किया. इसके इतर म्यूजिकल चेयर रेस में प्रथम स्थान रतनसिंह, द्वितीय स्थान प्रकाश चैधरी और तृतीय स्थान प्रकाश राणा ने प्राप्त किया तो रस्सा कस्सी में प्रथम स्थान रायल रायका देवासी ग्रुप, द्वितीय स्थान फिजिकल ग्रुप ने प्राप्त किया. रिल्स वीडियोग्राफी में प्रथम स्थान खुशाल खत्री, द्वितीय स्थान सिरोही ब्लॉग और तृतीय स्थान देवेन्द्र परिहार तो वहींगैर नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आजना कलबी ग्रुप कोजरा, द्वितीय स्थान ग्राम पंचायत टोकरा और तृतीय स्थान ग्राम पंचायत टोकरा व ग्राम पंचायत दोयतरा ने प्राप्त किया.