राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की गवर्निंग काउंसिल की बैठक...प्रभारी मंत्री भाया रहे मौजूद - MP Devji Patel

सिरोही में गुरुवार को सिरोही डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की गवर्निंग काउंसिल की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने की. इस बैठक में अभियन्ता प्रवीण अग्रवाल ने प्रभारी मंत्री को डीएमएफटी सिरोही के तहत साल 2020-21 के एक्शन प्लान के लिए उच्च प्राथमिकता और अन्य प्राथमिकता क्षेत्र के विभिन्न विभागों से प्राप्त लगभग 112 प्रस्ताव के बारे में अवगत करवाया.

सिरोही की ताजा हिंदी खबरें, Sirohi District Mineral Foundation Trust
सिरोही डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट की गवर्निंग काउंसिल की बैठक का किया गया आयोजन

By

Published : Dec 24, 2020, 6:40 PM IST

सिरोही.जिले में गुरुवार को सिरोही डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की गवर्निंग काउंसिल की बैठक प्रदेश के खान मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया.

अध्यक्ष और प्रभारी मंत्री जिला सिरोही को डीएमएफटी सिरोही के तहत साल 2020-21 के एक्शन प्लान के लिए उच्च प्राथमिकता और अन्य प्राथमिकता क्षेत्र के विभिन्न विभागों से प्राप्त लगभग 112 प्रस्ताव जिसकी अनुमानित राशि 175.00 करोड़ है, उसके संबध में अभियन्ता प्रवीण अग्रवाल ने अवगत करवाया.

उक्त कार्यों में क्षेत्रीय विधायक संयम लोढ़ा की ओर से सिरोही जिला मुख्यालय पर खेल मैदान, स्टेडियम विकास कार्य और चिकित्सा विभाग के लिए राशि 4.0 करोड़ के प्रस्ताव भी प्रस्तुत किए गए. जिसका अध्यक्ष महोदय और सभी सदस्य ट्रस्टियों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया.

इसके अतिरिक्त प्रभारी मंत्री की ओर से प्राप्त सभी प्रस्तावों पर चर्चा उपरान्त ट्रस्ट में वर्तमान में विकास कार्यों में व्यय के लिए उपलब्ध बजट के आधार पर उच्च प्राथमिकता और अन्य प्राथमिकता क्षेत्र के 44 विकास कार्य जिनकी अनुमानित लागत राशि 63.38 की है, स्वीकृत किए गए. जिनमें मुख्य रूप से जिला मुख्यालय पर सिलिकोसिस पीड़ितों के लिए नवीन अस्पताल भवन और उपकरण के लिए राशि 1.89 करोड़, राजकीय अम्बेडकर छात्रावासों के विकास के लिए 61 लाख, आगंनवाडी केन्द्रों के विकास के लिए 25 लाख, जिले में कुषोषित और एनीमिया से ग्रस्त धात्री महिलाओं और बच्चों के लिए 23 हजार प्रति केन्द्र, आगंनवाडी केन्द्रों में शौचालय निर्माण के लिए राशि 10.0 लाख, बालिका स्कूल शिवगंज के लिए राशि 140 लाख, शिवगंज और सिरोही तहसील में विभिन्न विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा के निर्माण के लिए राशि 8.80 करोड़, जिले की विभिन्न सड़कों जो लगभग राशि 49.59 करोड़ की है, को स्वीकृति दी गई.

पढ़ें-माउंट आबू में छठें दिन तापमान में नरमी, न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु पर

बता दें कि सांसद देवजी पटेल विडियो कान्फ्रेस के माध्यम से बैठक में शामिल हुए. वीसी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, भागीरथ विश्नोई स्वास्थ्य विभाग, जनजाति विकास विभाग, जिला क्षय अधिकारी और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details