राजस्थान

rajasthan

सिरोही: जिला प्रशासन ने ग्रामीण इलाकों में किया निरीक्षण, लोगों से गाइडलाइन पालन करने की अपील की

By

Published : May 5, 2020, 3:16 PM IST

कोरोना वायरस को लेकर सिरोही जिला प्रशासन लगातार सतर्क है. इस दौरान जिला कलेक्टर, एसपी और जिला चिकित्सा अधिकारी ने सिरोही के जावाल, बरलूट और उड़ सहित कई ग्रामीण इलाकों का निरीक्षण किया. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करने और प्रवासियों को होम आइसोलेट रहने की हिदायत दी.

Sirohi news, Sirohi district administration, inspected rural areas
सिरोही जिला प्रशासन ने ग्रामीण इलाकों में किया निरीक्षण

सिरोही.कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन लगातार सतर्कता बरत रहा है. इस दौरान कलेक्टर भगवती प्रसाद, एसपी कल्याणमल मीणा, जिला चिकित्सा अधिकारी राजेश कुमार ने जिले के जावाल, बरलूट और उड़ सहित कई ग्रामीण इलाकों का निरीक्षण किया. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने और प्रवासियों को होम आइसोलेट रहने की हिदायत दी है.

यह भी पढ़ें-अजमेर: पश्चिम बंगाल के लिए रवाना पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन, जायरीनों को मिली राहत

बताया जा रहा है कि सिरोही जिले में इन दिनों भारी संख्या में गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक सहित अन्य प्रदेशों से प्रवासी अपने-अपने घर आ रहे है. एक अनुमान के मुताबिक अब तक 25 हजार से ज्यादा प्रवासी आ चुके है और हजारों के आने की संभावना है. ऐसे में जिला प्रशासन लगातार सतर्कता बरत रहा है. इस दौरान कलेक्टर, एसपी और चिकित्सा अधिकारी सहित कई अधिकारियों ने जावाल, बरलूट और उड़ सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण किया है. इन अधिकारियों ने मॉडिफाइड लॉकडाउन के बाद लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक रहने और घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने को लेकर अपील की है.

यह भी पढ़ें-भरतपुर: लॉकडाउन में निजी बस संचालकों की आमदनी जीरो, लेकिन चुका रहे करोड़ों का टैक्स

साथ ही दुकानदारों को भी बिना मास्क पहने रहने की चेतावनी दी है. वहीं अन्य प्रदेशों से आए प्रवासियों को घर में रहने की हिदायत दी गई है. साथ ही बाहर निकलने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है. गौरतलब है कि सिरोही जिले में अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. जिला प्रशासन लगातार संदिग्धों को क्वॉरेंटाइन कर रहा है. साथ ही संदिग्धों की जांच भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details