राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Sirohi Crime News: पिता ने की 3 वर्षीय मासूम की हत्या, बाद में खुद भी कर ली आत्महत्या - पिता ने की 3 वर्षीय मासूम की हत्या

सिरोही जिले से एक सनसनीखेज घटना प्रकाश में आई है. यहां सोमवार की रात्रि एक पिता ने पहले अपने 3 वर्षीय मासूम बेटे की हत्या की और फिर उसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली.

Sirohi Crime News
पिता ने की 3 वर्षीय मासूम की हत्या, बाद में खुद भी कर ली आत्महत्या

By

Published : Apr 11, 2023, 4:30 PM IST

सिरोही. जिले के रेवदर में सोमवार रात्रि में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपने पुत्र की हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर रेवदर थानाधिकारी कपुराराम मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे. हालांकि इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है कि पिता ने मरने से पहले इतनी निर्ममता क्यों दिखाई. पूरा परिवार इस घटना से स्तब्ध है.

ये भी पढ़ेःझालावाड़ में एक व्यक्ति ने की आत्महत्या, माचिस के खाली खोके पर लिखा सुसाइड नोट बरामद

थानाधिकारी कपुराराम ने बताया की रेवदर के शिव गार्डन कॉलोनी निवासी कानाराम पुत्र छगनलाल कोली ने पहले अपने 3 वर्षीय मासूम पुत्र विक्रम की हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद बीती रात घर में आत्महत्या कर ली. घटना के समय मृतक की मां और भाभी घर में मौजूद थीं. सूचना मिलने पर रेवदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया. जानकारी अनुसार अभी तक पोस्टमार्टम नहीं किया गया है.

मृतक की पत्नी गई थी पीहरः इस मामले में यह भी तथ्य सामने आया है कि कानाराम ने यह घटना उस समय अंजाम दी जब उसकी पत्नी अपने 7 माह के दूसरे बच्चे के साथ पीहर गई हुई थी. हादसे के समय वह घर पर नहीं थी. घटना की जानकारी मिलने पर विधायक जगसीराम कोली, सरपंच अजबाराम चौधरी भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली. पुलिस ने शव को मॉर्चरी में रखवा दिया है और वह उसे अब पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंपेगी. घर परिवार के साथ आस-पड़ोस के लोग भी स्तब्ध हैं कि कानाराम ने आखिर ऐसा क्यों किया. पुलिस भी परिवार वालों के बयान लेकर इस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details