राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मंत्रियों की ओर से संयम लोढ़ा की प्रशंसा पर जताया एतराज, बोले-कांग्रेस पार्टी का नुकसान हो रहा है - Big statement of Jivaram Arya

सिरोही जिला कांग्रेस के अध्यक्ष जीवाराम आर्य ने सरकार के मंत्रियों के सिरोही दौरे के दौरान निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा की प्रशंसा पर एतराज जताया. उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायक के गुणगान से पार्टी (Big statement of Jivaram Arya) का नुकसान हो रहा है.

Big statement of Jivaram Arya
Big statement of Jivaram Arya

By

Published : Jun 9, 2023, 8:13 PM IST

सिरोही जिला कांग्रेस अध्यक्ष जीवाराम आर्य

सिरोही.जिला कांग्रेस के अध्यक्ष जीवाराम आर्य ने गुरुवार को राजस्थान सरकार के मंत्रियो के सिरोही दौरे के दौरान निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा की प्रशंसा करने पर कड़ा एतराज जताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सिरोही में मंत्रियों के दौरे के दौरान निर्दलीय विधायक के गुणगान करने से जिले में कांग्रेस को नुकसान हो रहा है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य ने गुरूवार को जिले के दौरे पर रहे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा के संयम लोढ़ा की प्रशंसा करने वाले बयान पर कड़ा एतराज जताया. उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्रियों और कांग्रेस नेताओं के इस तरह के बयानों ने जिले में पार्टी को न केवल कमजोर किया है, बल्कि गुटबाजी को भी मजबुती दी है. उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्ष में कई बार राज्य सरकार के मंत्रियो ने पार्टी से बागी होकर चुनाव जीते निर्दलीय विधायक की तारीफें की, ये पार्टी के लिए घातक बनी हुई हैं.

पार्टी पैमाने पर फिट नहीं बैठने पर कटता है टिकटः उन्होंने कहा कि सभी को पता है कि किसी नेता का टिकट पार्टी तभी काटती है, जब उनका दावा पार्टी द्वारा तय पैमाने में फिट नही बैठता है. आर्य ने कहा कि ऐसे बयान देने वाले नेताओं को यह भी याद रखना चाहिए कि जो 2018 में निर्दलीय जीता वही व्यक्ति 2008 व 2013 में इसी क्षेत्र से हारा हुआ था. पार्टी जिलाध्यक्ष एवं विधानसभा चुनाव 2018 में सिरोही से प्रत्याशी रहे आर्य ने कहा कि टिकट वितरण पर सवाल उठा कर पार्टी में ऐसे लोग तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती देते हैं. प्रदेश में सरकार को समर्थन कर रहे निर्दलीयों के प्रति समर्पण न केवल सिरोही में बल्कि उन सभी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अपमान है, जहां पर पार्टी के बागी चुनाव लड़ते हैं.

इसे भी पढ़ें - सिरोही: कांग्रेस ने जारी की 40 प्रत्याशियों की सूची, रिटर्निंग अफसर को सौंपी

कार्यकर्ताओं की हो रही उपेक्षाः जीवाराम आर्य ने कहा कि जिले के दौरे पर रहने वाले सरकार के मंत्री व नेताओं की ओर से कांग्रेस के समर्पित व वफादार कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का सिलसिला चार वर्षों से चल रहा है. उन्हें उससे बाहर निकाल जिलों में जाने पर उनकी समस्याओं को अलग सुनवाई कर निराकरण करना चाहिए. इतना ही नही आर्य ने अपने बयान में यहां तक कहा कि परसादीलाल मीणा को यह भी बता देना चाहिए था कि वे कांग्रेस के कार्यकर्त्ता कहां जाएं, जिन्होंने विधानसभा चुनाव 2018 व लोकसभा चुनाव 2019 में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए कार्य किया और उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जिले में हाल ही में हुए पार्टी चुनावों व विभिन्न सरकारी कमेटियां/समितियों में पार्टी विरोधी कार्य करने वालों को पदों व सदस्य बनाकर नवाजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details