राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही: पुलिस ने बंद करवाया सुंदरकांड पाठ, ग्रामीणों ने दिया धरना, कांस्टेबल लाइन हाजिर - Rajasthan News

सिरोही के रोहिड़ा गांव में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा था, जिसे कांस्टेबल ने बंद करवा दिया. साथ ही एक वार्ड सदस्य और साउंड संचालक को थाने ले गए. इस बात से ग्रामीण नाराज हो गए और धरने पर बैठ गए. जिसके बाद कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया.

Sirohi case to close Sunderkand
लिस ने बंद करवाया सुंदरकांड पाठ

By

Published : Mar 7, 2020, 12:41 PM IST

सिरोही.जिले के रोहिड़ा ग्राम पंचायत में सुंदरकांड पाठ का आयोजन रखा गया था, जो शुरू होने से पहले ही बन्द हो गया. दरअसल, सुंदरकांड पाठ शुरू होने वाला ही था कि रोहिड़ा थानाधिकारी हरिओम मीणा मय जाब्ते के साथ पहुंचे. हेड कांस्टेबल ताराराम मेघवाल ने साउंड जब्त कर एक वार्ड सदस्य और साउंड संचालक को थाने ले गए.

लिस ने बंद करवाया सुंदरकांड पाठ

सुंदरकांड बंद करवाने और साउंड जब्त करने पर देखते ही देखते विरोध शुरू हो गया और सरपंच पवन राठौड़ समेत ग्रामीण धरने पर बैठ गए. सूचना पर थानाधिकारी हरिओम मीणा और डिप्टी किशोरसिंह चौहान मौके पर पहुंचे साथ ही ग्रामीणों से समझाईश का प्रयास किया, मगर ग्रामीण हेड कांस्टेबल का मेडिकल और हटाने की मांग करने लग गए.

पढ़ें- ओलावृष्टि से तैयार फसलें तबाह, कुदरत का कहर देखकर रो पड़े किसान

घटना की जानकारी जैसे ही उच्चधिकारियों को लगी तो हेड कांस्टेबल ताराराम मेघवाल को देर रात लाइन हाजिर कर दिया. इधर पुलिस जब्त साउंड को छोड़ दिया और बताया कि इस पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी. सुदंरकाण्ड पाठ को लेकर साउंड जब्त होने के बाद ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हेड कांस्टेबल ताराराम मेघवाल शराब के नशे में था. जिससे वह पंचायत परिसर पहुंचे जहां सुंदरकांड पाठ का आयोजन था, जिस पर उन्होंने साउंड जब्त कर एक वार्ड सदस्य और एक ग्रामीण को थाने ले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details