सिरोही. जिले के आबूरोड नगर पालिका में रविवार(4 अगस्त) को वार्ड नंबर 13 के उपचुनाव के मतदान जारी है. मतदान को लेकर वार्ड वासियों में उत्साह देखा जा रहा है. 9 बजे तक करीब 24 फीसदी मतदान हो चुका है. इस उपचुनाव में 794 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान को लेकर मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
आबूरोड नगर पालिका के वॉर्ड 13 में मतदान जारी..... 24 फीसदी मतदान हो चुके - Sirohi by-election news
सिरोही के आबूरोड नगर पालिका में रविवार(4 अगस्त) को वार्ड नंबर 13 के उपचुनाव के मतदान जारी है. मतदान को लेकर वार्ड वासियों में उत्साह देखा जा रहा है. 9 बजे तक करीब 24 फीसदी मतदान हो चुका है.
वार्ड नंबर 13 के पूर्व पार्षद की एक सड़क दुर्घटना में मौत होने के कारण यह सीट खाली हो गई थी. जिस पर निर्वाचन विभाग ने वार्ड में दोबारा उपचुनाव कराए जाने का फैसला किया था.इस उपचुनाव में चार प्रत्याशी मैदान में आमने-सामने हैं.
उपचुनाव में भाजपा से इमामुद्दीन ,कांग्रेस से असलम, वहीं निर्दलीय से आबिद और इमरान खान मैदान में हैं.सभी प्रत्याशियों का भाग्य जनता तय करेगी.बूथ स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. थानाधिकारी अनिल कुमार पूरी फोर्स के साथ चुनाव स्थल पर मौजूद हैं