सिरोही.जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के जाम्बुड़ी में सड़क दुर्घटना में घायल बीएसएफ जवान (Sirohi BSF jawan Died during treatment) की गुरुवार को उपचार के दौरान मौत हो गई. बीएसएफ जवान छुट्टी लेकर घर आया था.
आबूरोड पंचायत समिति प्रधान लीलाराम गरासिया ने बताया कि बीएसएफ में (Sirohi BSF jawan injured in Road Accident) छत्तीसगढ़ राज्य में तैनात जाम्बुड़ी निवासी भूराराम गरासिया 4 दिन पूर्व छुट्टी लेकर अपने गांव जाम्बुड़ी आया था. 8 नवम्बर की शाम करीब 5 बजे जाम्बुड़ी में जवान भूराराम गांव से बाइक से घर की ओर जा रहा था, तभी बाइक स्लीप हो गई. हादसे के बाद जवान को गुजरात के अम्बाजी ले जाया गया. सिर में चोट लगने की वजह से उसे पालनपुर रेफर किया गया.