सिरोही. आबूरोड रेलवे स्टेशन पर रविवार दोपहर में एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बेटी और पिता की मौत हो गई. हादसे के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जीआरपी थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि साबरमती-जोधपुर ट्रेन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर रुकी थी. उसी दौरान आहोर के भैसावाडा निवासी हाल आबूरोड भीमाराम अपने परिवार के साथ आबूरोड से जवाई बांध जा रहे थे.
भीमाराम ने अपनी 5 वर्षीय बेटी मोनिका को ट्रेन में चढ़ाया, इतने में ट्रेन रवाना हो गई. भीमाराम की पत्नी ट्रेन में नहीं चढ़ पाई थी, जिस पर भीमाराम अपनी बेटी को ट्रेन से नीचे उतारने के लिए भागा और बेटी को उतार रहा था. उसी दौरान अनियंत्रित होकर प्लेटफार्म से नीचे से गिर गए. आनन-फानन में मौके पर आसपास के लोग, जीआरपी पुलिस और आरपीएफ टीम पहुंची और दोनों को बाहर निकाल राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सको ने भीमारम (36) व उसकी पुत्री मोनिका (5) को मृत घोषित कर दिया.